CM योगी का ऑर्डर - 'जीरो एरर', क्रॉस-क्राउड मूवमेंट पर कड़ी नजर, कैसा है महाकुंभ में सुरक्षा का इंतजाम?

प्रयागराज कुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान हो रहा है. प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है, 4 फरवरी तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. हेलीकॉप्टर से निगरानी, रेलवे स्टेशनों पर अलग मार्ग और भीड़ नियंत्रण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.;

Curated By :  नवनीत कुमार
Updated On : 3 Feb 2025 8:07 AM IST

प्रयागराज कुंभ में बसंत पंचमी के अवसर पर तीसरा अमृत स्नान शुरू हो गया है. मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन ने इस बार सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष तैयारियां की हैं. मेला क्षेत्र में 4 फरवरी तक सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, ताकि सुचारू व्यवस्था बनी रहे. सुरक्षा के मद्देनजर हेलीकॉप्टर से निगरानी रखी जा रही है और प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के आने-जाने के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं.

बसंत पंचमी स्नान को देखते हुए प्रशासन ने 4 फरवरी तक कुंभ क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के बाहर बने पार्किंग क्षेत्रों में खड़े करने होंगे, जहां से वे बसों के माध्यम से या पैदल मेला क्षेत्र तक पहुंच सकेंगे. छोटे और बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसी तरह रेलवे स्टेशनों पर भी भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के आने और जाने के मार्गों को अलग किया गया है, जिससे कुंभ मेले में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो.

कैसी है तैयारी?

उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 2019 के अर्धकुंभ का अनुभव रखने वाले वरिष्ठ IAS अधिकारी आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी को तैनात किया है. ये दोनों अधिकारी भीड़ प्रबंधन और अंतर-एजेंसी समन्वय में विशेष दक्षता रखते हैं और मेला अधिकारी विजय किरण आनंद के साथ मिलकर सभी व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) भानु भास्कर भी भीड़ नियंत्रण उपायों की निगरानी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रयागराज का दौरा कर कुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया और सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बसंत पंचमी के दिन किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए.

घाटों पर होगी निगरानी

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए घाटों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. उत्तर प्रदेश के ADG कानून व्यवस्था और STF प्रमुख अमिताभ यश ने घाटों का निरीक्षण किया और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की. ADG भानु भास्कर ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे स्नान के बाद घाटों पर अधिक समय तक न रुकें, जिससे अन्य श्रद्धालु भी सुचारू रूप से स्नान कर सकें. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी घाट पर अनावश्यक भीड़ न हो और स्नान व्यवस्था व्यवस्थित बनी रहे.

अखाड़ों के अमृत स्नान का समय निर्धारित

महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बसंत पंचमी स्नान के लिए अखाड़ों की परंपरागत अमृत स्नान की संशोधित समय सारिणी जारी की है. इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न अखाड़ों को स्नान के लिए निर्धारित समय दिया गया है, जिससे आयोजन सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके. सन्यासी अखाड़ों में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री षम्भू पंचायती अटल अखाड़ा के लिए स्नान कार्यक्रम तय किया गया है. इनके शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 04:00 बजे निर्धारित किया गया है, जबकि घाट पर इनका आगमन 05:00 बजे होगा. स्नान के लिए इन्हें 40 मिनट का समय दिया गया है, जिसके बाद ये अखाड़े 05:40 बजे घाट से वापस प्रस्थान करेंगे और 06:40 बजे तक अपने शिविर में लौट आएंगे.

Similar News