Begin typing your search...

महाकुंभ में चर्चा में अब ये पति- पत्नी, सोशल मीडिया पर लड़कियों ने कहा मुझे भी चाहिए ऐसा... Video Viral

Mahakumbh Viral Video: पति-पत्नी का अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. वीडियो में, संगम स्नान के बाद एक महिला अपना मेकअप कर रही है, जबकि उसका पति उसके लिए शीशा पकड़कर खड़ा है. साथ ही, वह अपने एक हाथ में पत्नी का मेकअप पाउच भी संभाले हुए है. यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

महाकुंभ में चर्चा में अब ये पति- पत्नी, सोशल मीडिया पर लड़कियों ने कहा मुझे भी चाहिए ऐसा... Video Viral
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 2 Feb 2025 8:55 AM

Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ मेले में अब बसंत पंचमी का स्नान शेष है, और देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इस बीच, मेले में रोज़ाना कोई न कोई वीडियो वायरल हो रहा है. अब एक पति-पत्नी का अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. वीडियो में, संगम स्नान के बाद एक महिला अपना मेकअप कर रही है, जबकि उसका पति उसके लिए शीशा पकड़कर खड़ा है. साथ ही, वह अपने एक हाथ में पत्नी का मेकअप पाउच भी संभाले हुए है. यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस पर प्यार भरी टिप्पणियां कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महाकुंभ में स्नान करने आए एक कपल, संगम में डुबकी लगाने के बाद घाट के किनारे खड़ा है. पति पहले ही तैयार हो चुका है, जबकि उसकी पत्नी अभी मेकअप कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी को सजने-संवरने में मदद करने के लिए पति धैर्यपूर्वक खड़ा है.

वह एक हाथ में छोटा सा आईना पकड़े हुए है, जबकि दूसरे हाथ में उसकी पत्नी का मेकअप किट बैग है, ताकि वह आराम से तैयार हो सके। महाकुंभ की भारी भीड़ के बीच, पति बिना किसी झिझक के अपनी पत्नी की सहायता कर रहा है, जो भारतीय समाज में कम ही देखने को मिलता है. इस दृश्य ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है, और लोग इस पर प्यार भरी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

क्या कह करे यूजर्स

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बना हुआ है इस वीडियो को देखते हुए सोशल मीडिया पर हर लड़की यही कह रही है कि खास मेरा भी पति ऐसा होता तो वहीं किसी ने कहा कि भगवान ऐसा पति मुझे भी दिला तो इतना ही नहीं किसी ने कहा कि इन दोनों की जोड़ी बनी रहे हैं इस प्रकार कई यूजर्स इस दोनों पति- पत्नी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

महाकुंभ 2025
अगला लेख