कौन-सी हस्तियां और रेसिपी भारतीयों को आ रहे सबसे अधिक पसंद? Google ने खोले राज

गूगल ने अलग-अलग कैटेगरी में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले शब्दों की लिस्ट जारी की है. भारतीय यूजर्स ने पूरे इन 12 महीनों में खाने से जुड़ी बहुत से वर्ड सर्च किए हैं. इसके अलावा भारतीयों ने गूगल पर सबसे ज्यादा कौन-कौन से लोकप्रिय लोगों को सर्च किया. इसकी लिस्ट में जारी की है.;

( Image Source:  ani, @Dr_MonikaSingh_, @GraziaIndia )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 11 Dec 2024 9:24 AM IST

Most Searched Indian In Google 2024: आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है. देश-विदेश में रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग गूगल पर अपने फेवरेट टॉपिक के बारे में पढ़ते हैं. भारत में भी इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस, आचार की रेस्पी, वेडिंग डेस्टिनेशन, नेता समेत अलग-अलग टॉपिक के बारे में सर्च किया गया.

गूगल ने अलग-अलग कैटेगरी में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले शब्दों की लिस्ट जारी की है. भारतीय यूजर्स ने पूरे इन 12 महीनों में खाने से जुड़ी बहुत से वर्ड सर्च किए हैं. इसके अलावा भारतीयों ने गूगल पर सबसे ज्यादा कौन-कौन से लोकप्रिय लोगों को सर्च किया. इसकी लिस्ट में जारी की है.

गूगल पर टॉप-10 सर्च लिस्ट में शामिल हस्तियां

भारत में इस साल बहुत से बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस की शादी हुई. कई ऐसे इवेंट हुए जिसमें सेलेब्स शामिल हुए. अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट की वेंडिग, बिहार की पॉलिटिस्ट में पॉपुलर फेस नीतीश कुमार समेत कई खिलाड़ी भी शामिल हैं.

  1. विनेश फोगाट- पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित होने की वजह से उन्हें भारत में सबसे ज़्यादा सर्च किया गया.
  2. नीतीश कुमार- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान पाला बदल लिया. फिर सोशल मीडिया नीतीश कुमार के मीम्स से भर गया.
  3. चिराग पासवान- चिराग पासवान के लिए यह साल काफी अच्छा रहा. क्योंकि उन्होंने महत्वाकांक्षी केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में शपथ ली.
  4. हार्दिक पांड्या- अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक को लेकर हार्दिक पांड्या को काफी सर्च किया गया.
  5. पवन कल्याण- अभिनेता ने राजनेता बने पवन कल्याण इस साल से आंध्र प्रदेश के 10वें उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. वह सबसे अधिक गूगल किए गए व्यक्तित्वों की सूची में शामिल है.
  6. शशांक सिंह- वह 2024 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने प्रदर्शन और ऑलराउंडर फॉर्म के लिए प्रसिद्ध हुए.
  7. पूनम पांडे- मॉडल पूनम पांडे ने इस साल गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अपनी मौत का नाटक करके सुर्खियों में आईं.
  8. राधिका मर्चेंट- 12 जुलाई को अनंत अंबानी ने 6 दिन तक चली भव्य शादी में राधिका मर्चेंट के साथ विवाह बंधन में बंध गए. जिसके कारण इंटरनेट पर उनका नाम सबसे ज़्यादा खोजा गया.
  9. अभिषेक शर्मा- क्रिकेटर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज आईपीएल 50 रन बनाए और इस तरह उनका नाम सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्तित्वों में शामिल हो गया.
  10. लक्ष्य सेन- भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने इस साल पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया और ग्रुप में तीसरे वरीय इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हराया.

टॉप-10 भारतीय रेसिपीज

हर साल की तरह इस साल भी भारत में लोगों ने बहुत सी रेसिपीज को गूगल पर सर्च किया. अब गूगल ने इसकी टॉप-10 लिस्ट जारी की है.

  1. पोर्नस्टार मार्टिनी
  2. आम का अचार
  3. धनिया पंजीरी
  4. उगादि पचड़ी
  5. चरणामृत
  6. एमा दत्शी
  7. फ्लैट व्हाइट
  8. कांजी
  9. शंकरपाली
  10. चम्मंथी

Similar News