...तो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगी, किस बात पर भड़क उठी CM ममता बनर्जी?

ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'मुझ पर हिंदू धर्म का अपमान करने और मुस्लिम लीग का समर्थन करने का आरोप लगाया गया. अपने सभी संघर्षों के बाद भी मुझे यह सुनना पड़ा कि मेरे जम्मू-कश्मीर और बांग्लादेश के आतंकवादियों से संबंध हैं. मैं प्रधानमंत्री को पत्र लिखूंगी, और अगर वह यह साबित कर दें कि मेरा आतंकवादियों से कोई संबंध है, तो मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगी.';

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 19 Feb 2025 9:47 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को विधानसभा में भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि बांग्लादेश के आतंकवादियों और कट्टरपंथियों से संबंध होने के भाजपा विधायकों के आरोप निराधार हैं और उन्होंने इन्हें सिरे से खारिज कर दिया. ममता बनर्जी ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि भाजपा विधायक अपने आरोप साबित कर दें, तो वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगी.

ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'मुझ पर हिंदू धर्म का अपमान करने और मुस्लिम लीग का समर्थन करने का आरोप लगाया गया. अपने सभी संघर्षों के बाद भी मुझे यह सुनना पड़ा कि मेरे जम्मू-कश्मीर और बांग्लादेश के आतंकवादियों से संबंध हैं. मैं प्रधानमंत्री को पत्र लिखूंगी, और अगर वह यह साबित कर दें कि मेरा आतंकवादियों से कोई संबंध है, तो मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगी.'

'माफिया के लिए कोई जगह नहीं'

उनकी पार्टी के सहयोगियों ने इस दौरान सदन में एक स्वर में "शर्म करो, शर्म करो!" के नारे लगाए. बनर्जी ने कहा, 'बंगाल में माफिया के लिए कोई जगह नहीं है. हम न तो आतंकवादियों को पनाह देते हैं और न ही दंगाइयों का समर्थन करते हैं. आतंकवादियों से संबंध रखने का आरोप लगने से मर जाना बेहतर है.'

शब-ए-बारात के अवसर पर दो छुट्टियों पर भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टी सवाल तो उठाती है, लेकिन जवाब सुनने की हिम्मत नहीं रखती. यही वजह है कि वे सदन में मौजूद नहीं थे. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया, "एक छुट्टी शब-ए-बारात के लिए थी और दूसरी पंचानन बर्मा की जयंती के उपलक्ष्य में दी गई थी. उन्होंने आगे कहा, 'आपको वोट के लिए राजबंशियों की जरूरत तो है, लेकिन आप उनके नेता और परंपराओं का सम्मान नहीं करेंगे?'

Full View

Similar News