ट्रंप-मेलोनी सब फेल! दुनिया ने फिर माना मोदी को नंबर-1 लीडर, 20 देशों के सर्वे में टॉप पर रहे; जानें बाकियों की रैंकिंग

मॉर्निंग कंसल्ट की जुलाई 2025 रिपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75% अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया का सबसे लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेता घोषित किया गया है. इस सर्वे में 20 से ज्यादा देशों के नेताओं को शामिल किया गया. डोनाल्ड ट्रंप, ली जे-म्युंग और जेवियर मिलेई जैसे नेता मोदी से पीछे रहे. बीजेपी ने इसे 'भारत के लिए गर्व' बताया.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 26 July 2025 7:39 AM IST

जुलाई 2025 में मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी ताजा ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेता बने हुए हैं. वैश्विक स्तर पर जहां कई प्रमुख नेता जनता की अप्रूवल खो रहे हैं, वहीं मोदी की लोकप्रियता 75% पर कायम है. यह सर्वेक्षण 4 से 10 जुलाई के बीच किया गया और इसमें 20 से अधिक देशों के नेताओं को शामिल किया गया.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग हैं, जिन्हें 59% अप्रूवल रेटिंग मिली है, जबकि तीसरे स्थान पर अर्जेंटीना के जेवियर मिलेई 57% समर्थन के साथ मौजूद हैं. चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः कनाडा के मार्क कार्नी (56%) और ऑस्ट्रेलिया के एंथनी अल्बनीज़ (54%) हैं. इन सभी की तुलना में मोदी की रेटिंग काफी ऊपर है, जो बताता है कि वैश्विक मंच पर उनका प्रभाव कितना गहरा है.

डोनाल्ड ट्रंप और मेलोनी भी पीछे

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मात्र 44% लोगों का समर्थन मिला है, जबकि 50% जनता उनके खिलाफ है. वहीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को 40% समर्थन मिला है और 54% असंतोष दर्ज किया गया. यह ट्रेंड दिखाता है कि पश्चिमी लोकतंत्रों में नेतृत्व के प्रति जनता की नाराज़गी बढ़ रही है, जबकि मोदी जैसी मजबूत नेतृत्व छवि वाले नेता लोकप्रिय बने हुए हैं.

बीजेपी ने बताया 'ग्लोबल ट्रस्ट'

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने रिपोर्ट को शेयर करते हुए इसे "मजबूत नेतृत्व और वैश्विक सम्मान का प्रतीक" बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पीएम मोदी न सिर्फ भारत के, बल्कि दुनिया के सबसे विश्वसनीय नेताओं में से एक हैं. उन्होंने इसे भारत के सुरक्षित और मजबूत हाथों में होने का प्रमाण बताया.

यूरोप और एशिया में बढ़ा असंतोष

रिपोर्ट में अन्य नेताओं की अप्रूवल रेटिंग की स्थिति चिंताजनक है. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और चेक प्रधानमंत्री पेट्र फिआला को केवल 18% लोगों का समर्थन मिला है, जबकि 74% असंतुष्ट हैं. जर्मनी के फ्रेडरिक मर्ज़ को सिर्फ 34% समर्थन मिला. यह बताता है कि वैश्विक लोकतांत्रिक व्यवस्था में नागरिक नेताओं से निराश हो रहे हैं. ऐसे में मोदी की लोकप्रियता एक स्थायी और मजबूत अपवाद के रूप में सामने आती है.

अप्रूवल रेटिंग के पीछे हैं कई ठोस कारण

  • अर्थव्यवस्था का निरंतर विकास और वैश्विक मंदी के बावजूद भारत की ग्रोथ.
  • डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, गति शक्ति, और आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाएं.
  • मजबूत विदेश नीति – जैसे G20 की अध्यक्षता, BRICS, QUAD में बढ़ता प्रभाव.
  • आंतरिक सुरक्षा और भ्रष्टाचार पर सख्ती.
  • राजनीतिक स्थिरता और स्पष्ट विजन वाली लीडरशिप.

इन कारणों से मोदी का नाम न केवल भारत में, बल्कि ग्लोबल पॉलिटिक्स में भी प्रमुख चेहरों में गिना जाता है.

नेतृत्व की शैली भी बनी पहचान

मोदी की लोकप्रियता केवल आंकड़ों की जीत नहीं है, बल्कि यह उनके नेतृत्व की शैली, राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देने और वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत आवाज़ बनने की कहानी है. आर्थिक मोर्चे से लेकर कूटनीतिक पहल तक, उनका नेतृत्व भारत को एक निर्णायक और भरोसेमंद राष्ट्र के रूप में स्थापित कर रहा है. यह सर्वे उनके नेतृत्व के प्रति जनता के विश्वास की पुष्टि करता है, जो केवल भारत में नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी गूंज रहा है.

Similar News