'अमेरिका की जनता ने गलत व्यक्ति...' राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर
Mani Shankar Aiyar: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप में भारी बहुमत से जीत हासिल की है. अमेरिका से लेकर भारत तक में इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य दिग्गजों ने ट्रंप को जीत की बधाई दी है. लेकिन कुछ लोग इस नतीजे से नाखुश भी नजर आएं.
डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. उन्होंने अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर नाराजगी जाहिर की है. ANI से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं बहुत निराश हूं कि जनता ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए चुना.
मणिशंकर अय्यर के बिगड़े बोल
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर डोनाल्ड ट्रंप जीते ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते थे. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई इंटरव्यू में कहा कि "मैं इस बात से बेहद निराश हूं कि एक ऐसा व्यक्ति, जिसे अमेरिकी अदालतों ने अपराधी करार दिया है और जिसका इतिहास वेश्याओं से मिलने और उन्हें चुप कराने के लिए पैसे देने का है, उसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति चुना गया है."
कमला हैरिस की हार पर जताया अफसोस
कांग्रेस नेता ने डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस की हार पर भी अफसोस जताया है. अय्यर ने कहा, मुझे इस बात का भी अफसोस है कि कमला हैरिस, जो जीत सकती थीं, राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला और भारत से संबंध रखने वाली पहली राजनेता होतीं. अय्यर आगे कहा कि मेरा मानना है कि डोनाल्ड ट्रम्प एक अच्छे व्यक्ति नहीं हैं. जब आप उनके चरित्र को देखते हैं, तो मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि गलत व्यक्ति को चुना गया है. यह मेरी निजी राय है."
वक्फ विधेयक पर रखी बात
केंद्र सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में एक राष्ट्र, एक चुनाव (ओएनओई) विधेयक और वक्फ विधेयक को पारित कर सकती है. इस पर मणिशंकर अय्यर ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि "मैं इन मामलों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है क्योंकि मैं संसद से नहीं हूं. मेरी पार्टी ने भी मुझे दरकिनार कर दिया है. लेकिन मेरा मानना है कि सिद्धांत रूप में, मुसलमानों को यह बताना गलत होगा कि हम उनकी सहमति के बिना यह या वह बदल देंगे. क्योंकि यह उनके सर्वोत्तम हित में नहीं होगा."
अय्यर ने कहा कि "कई विपक्षी नेताओं की ओर से शिकायतें आई हैं, और उन्होंने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए ओम बिरला जी से मुलाकात की है. देखते हैं बिरला जी इस मामले में क्या करते हैं."