नर्स ने कांग्रेस विधायक को पहनाए जुते! मचा बवाल, Video Viral
तमिलनाडु के मयिलादुथुराई में कांग्रेस विधायक एस राजकुमार ने एक अस्पताल के निरीक्षण के लिए गए. इस दौरान एक नर्स ने जूते उठाकर विधायक को पहनने के लिए दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भाजपा के तमिलनाडु समन्वयक एच राजा ने वीडियो पर एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने दावा किया कि विधायक राजकुमार ने ड्यूटी पर मौजूद नर्स से अपने जूते उठाकर अपने पैरों के पास रखवाए.;
Tamilnadu News: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ अजीबोगरीब वायरल होता रहता है. कई बार तो नेताओं की भी आपत्तिजनक हरकतें कैमरे में कैद हो जाती है दो बाद में बड़ा सियासी मुद्दा बन जाता है. ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु से सामने आया है. जहां पर एक अस्पताल के अंदर नर्स ने नेता जी के जूते उठाए.
TOI में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के मयिलादुथुराई में कांग्रेस विधायक एस राजकुमार ने एक अस्पताल के निरीक्षण के लिए गए. इस दौरान एक नर्स ने जूते उठाकर विधायक को पहनने के लिए दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नर्स ने उठाए जूते
कांग्रेस नेता शुक्रवार को मयिलादुथुराई जिले के कुथलम सरकारी अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान नर्स ने एस राजकुमार के पैरों के पास जूते रख दिए. इसका वीडियो सामने आया तो लोगों में गुस्सा देखने को मिला. बीजेपी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है. भाजपा के तमिलनाडु समन्वयक एच राजा ने वीडियो पर एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने दावा किया कि विधायक राजकुमार ने ड्यूटी पर मौजूद नर्स से अपने जूते उठाकर अपने पैरों के पास रखवाए.
कांग्रेस विधायक पर बीजेपी वार
बीजेपी नेता एच राजा ने कहा कि 'हम सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने व उनके पैर धोने के वीडियो देखे हैं. लेकिन यहां पर तो कांग्रेस विधायक राजकुमार ने ड्यूटी पर तैनात नर्स से अपने जूते उठवाकर अपने पैरों के पास रखवाए. यह बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय है.' उन्होंने आगे कहा कि 'ऐसा लगता है कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस के पदाधिकारियों को कभी नहीं सिखाया कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है.'
कांग्रेस विधायक ने दी सफाई
TOI से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक राजकुमार ने मामले पर अपनी बात रखी. उन्होंने आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि मैं अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए कुथलम सरकारी अस्पताल गया था. निरीक्षण के दौरान, जब मैं ऑपरेशन थिएटर मैं एंट्री लेने वाला था तो नियमों के अनुसार मैंने अपनी चप्पल उतार दी और गेट पर रखे जूते पहनने वाला था, जो ऑपरेशन थिएटर में जाने वाले लोगों के लिए होते हैं. तभी नर्स ने अपनी मर्जी से उस जूते को उतारकर नीचे रख दिया. मैंने किसी को कोई आदेश नहीं दिया. कांग्रेस विधायक ने कहा, मैं स्वास्थ्य कर्मियों का बहुत सम्मान करता हूं. कुछ लोग राजनीति करने के लिए वीडियो के हिस्से को काटकर गलत तरीके से दिखा रहे हैं.