रमजान के महीने में कश्मीर के बर्फ में सेमी-न्यूड कपड़ों के फैशन शो को लेकर मचा बवाल, उमर अब्दुल्ला बोले- एक्शन...

रमजान के पवित्र महीने के दौरान जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में आयोजित एक फैशन शो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद धार्मिक और राजनीतिक नेताओं ने इसकी कड़ी आलोचना की है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 9 March 2025 9:35 PM IST

रमजान के पवित्र महीने के दौरान जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में आयोजित एक फैशन शो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद धार्मिक और राजनीतिक नेताओं ने इसकी कड़ी आलोचना की है.

हुर्रियत के चेयरमैन और कश्मीर के मुख्य मौलवी मीरवाइज उमर फारूक ने इस आयोजन की निंदा करते हुए कहा, 'यह बेहद आपत्तिजनक है! रमजान के दौरान गुलमर्ग में इस तरह का अशोभनीय फैशन शो आयोजित किया गया, जिससे लोगों में आक्रोश और निराशा फैल गई है. इस घटना के बाद कई स्थानीय नेताओं और धार्मिक संगठनों ने भी इसे कश्मीर की सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ बताया है. आयोजन को लेकर प्रशासन से स्पष्टीकरण की मांग भी की जा रही है.

रमज़ान के दौरान गुलमर्ग में इस नग्न फ़ैशन शो से हम स्तब्ध और आहत हैं. बर्फ़ में कम कपड़ों में लोगों को परेड करते देखना हमारे विश्वास पर तमाचा मारने जैसा है. पर्यटन विभाग, जीडीए - इसका क्या कारण है? हमारे साझा नैतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों को इस तरह से कुचला नहीं जाना चाहिए.

Mirwaiz Umar Farooq ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'यह बेहद शर्मनाक है! रमज़ान के पवित्र महीने में गुलमर्ग में एक अश्लील फ़ैशन शो आयोजित किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं, जिससे लोगों में आक्रोश और गुस्सा है. सूफी, संत संस्कृति और लोगों के गहरे धार्मिक दृष्टिकोण के लिए जानी जाने वाली घाटी में इसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है? इसमें शामिल लोगों को तुरंत जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर इस तरह की अश्लीलता #कश्मीर में बर्दाश्त नहीं की जाएगी!'


Similar News