सुहागरात से पहले दुल्हन की हरकत देख चकराया दूल्हा, कर दी दूध की ऐसी की तैसी | Video Viral

वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये मज़ेदार रस्म कब एक नकली रेसलिंग मैच में बदल गई, किसी को पता ही नहीं चला. कई लोग तो कह रहे हैं कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड यानी पहले से प्लान किया हुआ लग रहा है, लेकिन इससे इसकी मज़ेदारियत कम नहीं होती.;

( Image Source:  Create By AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

सोशल मीडिया पर रोज़ाना कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है कुछ दिल को छू जाते हैं, तो कुछ पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देते हैं. आजकल हर कोई अपने खास पलों को इंटरनेट पर शेयर कर रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लाइक्स और फॉलोअर्स के चक्कर में कुछ भी करने और दिखाने को तैयार हैं. इसी बीच एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो शादी के बाद की एक रस्म को लेकर है लेकिन इसमें ट्विस्ट ऐसा है कि आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

वीडियो में एक शादीशुदा जोड़ा दिखाई दे रहा है दूल्हा और दुल्हन एक थाली के सामने बैठे हैं, जिसमें दूध भरा है और उसके अंदर अंगूठी डाली गई है. यह अंगूठी ढूंढ़ने की रस्म होती है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन अपनी उंगलियां दूध में डालते हैं और जो पहले अंगूठी निकाल ले, वह माना जाता है कि उस पर शादी में राज चलेगा.

रस्म बन गई रिंग फाइट 

अब तक तो सब ठीक था, लेकिन जैसे ही रस्म शुरू होती है, वो रोमांटिक पल अचानक एक दमदार 'रिंग फाइट' में बदल जाता है! दोनों के बीच अंगूठी के लिए ऐसी खींचतान शुरू होती है जैसे दूध में कोहिनूर हीरा गिरा हो! दुल्हन इतनी जोश में दिखाई देती है कि लोग उसे देख पहलवान समझ बैठते हैं और दूल्हा बेचारा बस कोशिश करता रह जाता है अपनी इज़्जत बचाने की!.

'ससुराल में दहशत का माहौल' 

वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये मज़ेदार रस्म कब एक नकली रेसलिंग मैच में बदल गई, किसी को पता ही नहीं चला. कई लोग तो कह रहे हैं कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड यानी पहले से प्लान किया हुआ लग रहा है, लेकिन इससे इसकी मज़ेदारियत कम नहीं होती. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'ससुराल में दहशत का माहौल है और सच में, दुल्हन की ताकत और जोश को देख कर ऐसा ही लग रहा है. 

यूजर्स का रिएक्शन 

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 25 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं, और कमेंट्स में लोग अपना-अपना मज़ा ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा – "कुश्ती चालू है!" तो किसी ने कहा – "बड़ी खतरनाक परंपरा है भाई!.' वहीं एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, 'लगता है वकील ढूंढना पड़ेगा तो किसी ने लिखा, 'दूध पहली बार देखा है क्या?. 

Similar News