झुंझुनू में बाइक पर बैठे दो लोगों ने खूब काटा बवाल, दौड़ा-दौड़ा कर 25 कुत्तों को मार दी गोली
Jhunjhunu Viral Video: झुंझुन जिले के एक गांव का वीडियो वायर हुआ, जिसमें दो बाइक सवार आवारा कुत्तों पर गोली चलाते नजर आ रहे हैं. दोनों ने 25 कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना ने इंसानियत को झोकझोर कर रख दिया है.

Jhunjhunu Viral Video: राजस्थान से एक बेजुबान जानवर पर अत्याचार का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. झुंझुन जिले के नवलगढ़ में कुमावास गांव में बाइक सवार दो युवकों ने सड़क पर चल रहे कुत्ते पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इससे उसकी मौत हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने कम से कम 25 से ज्यादा कुत्तों की गोली मारकर हत्या कर दी. वीडियो के वायरल होने पर पशु प्रेमी और सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूटा है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से युवकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
25 कुत्तों की हत्या
बाइक सवार युवक 2 और 3 अगस्त की रात को पूरे गांव में घूमते दिखे. उन्होंने दो दिनों में खुलेआम 25 कुत्तों को गोली मार दी. इस घटना से इंसानियत को झकझोर दिया है. सुबह होते ही पूरे गांव में बेजुबानों की लाश देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए. गांव की गलियों में खून बह रहा था मानो आसमान से खून की बारिश हुई हो. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
वायरल वीडियो में बाइक सवार दो व्यक्ति आवारा कुत्तों का पीछा करते नजर आ रहे हैं. वह उनके पीछे भाग रहे हैं और गोली चला दे रहे हैं. पूरे गांव की गलियों में खून-खून देखने को मिला. पुलिस की टीम जब गांव में पहुंची और कुत्तों के शव पड़े मिले और कुछ तो दर्द से कहार रहे थे. तड़पते-तड़पते दम तोड़ रहे थे. यह घटना बेहद शर्मनाक है. सुनते ही रोंगटे खड़े हो रहे हैं. आखिर कैसे कोई इतना बेरहम हो सकता है.
गांव का निवाली निकला आरोपी
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि बेजुबानों का मारने वाला डुमरा गांव का निवासी श्योचंद बावरिया है. उसने ही अपनी बंदूक से कुत्तों की हत्या की. पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए तलाशी कर रही है.
इस घटना के बाद गांव में सभी डरे हुए हैं. उनका कहना है कि आरोपियों ने बेखौफ होकर आज जानवरों को मार दिया. कल को ये किसी भी निवासी को गोली चला सकते हैं. एक ने कहा, पहले कभी गांव में ऐसी क्रूरता नहीं देखी गई, पता नहीं युवकों ने कुत्तों को क्यों मारा. उनका दोष क्या था.