जयमाला के दौरान दूल्हे ने दुल्हन से मिलाया हाथ; फिर जो हुआ लोगों ने लगाए ठहाके, वीडियो हुआ वायरल
शादी में मजा तब तक नहीं आता जब तक कुछ अलग न हो, क्योंकि रश्में तो हर घर में होती है, लेकिन कुछ अलग होने पर ही मजा आता है. हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हा- दुल्हन से हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाता है और फिर उसके बाद जो दुल्हन करती है वह देखने लायक है.;
भारतीय शादियां सिर्फ रस्में और परंपराएं निभाने तक सीमित नहीं होतीं. यह वो पल हैं जब परिवार और दोस्त सब एक साथ आते है, हंसी-खुशी का माहौल बनता है, और जीवनभर के लिए यादें कैद होती हैं. यहां हर रस्म में थोड़ा मजाक, शरारत और मस्ती होना भी आम बात है. कभी-कभी यह शरारतें इतनी मजेदार हो जाती हैं कि सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं.
हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने लोगों का ध्यान खींचा. वीडियो में दिखाया गया कि जयमाला के दौरान दुल्हन ने अपने दूल्हे के साथ एक मजेदार शरारत कर डाली. जैसे ही दुल्हन स्टेज पर दूल्हे के पास आई, दोनों ने एक-दूसरे की तरफ हाथ बढ़ाया. माहौल रोमांटिक लग रहा था, लेकिन तभी दुल्हन ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी उम्मीद नहीं थी. उसने दूल्हे का हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खींच लिया. दूल्हा लड़खड़ाकर गिर गया और वहां खड़े सभी मेहमान हंसी में लोटपोट हो गए. दुल्हन के इस चुलबुले अंदाज ने वीडियो को खास बना दिया, और यह इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया.
हंसी-ठिठोली में छिपी भारतीय शादियों की खूबसूरती
भारतीय शादियों में ऐसे मजाकिया पल बहुत आम हैं. ये पल दर्शाते हैं कि शादी का समारोह सिर्फ रस्में निभाने के लिए नहीं, बल्कि रिश्तों को हंसी और प्यार से मजबूत करने के लिए भी होता है. दूल्हा-दुल्हन और उनके दोस्तों द्वारा किए गए ये मजाक शादी के रंगों में और चमक भर देते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 36000 बार देखा जा चुका है और इसे अब तक 300 लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर लोगों ने कमेंट भी किए हैं, जहां एक ने कहा- ये शादी की वीडियो नहीं है reel बनाया गया है, तो वहीं दूसरे ने कहा- हाथ मिलाया तो हाथ तोड़ दिया, तीसरे ने कहा- वो तो सब ठीक है पर camera man गलत व्यक्ति को बना लिया है.
दूल्हे के दोस्तों ने किया 'धमाकेदार' मजाक
एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें दूल्हे के दोस्तों ने उसके लिए खास शरारत प्लान की. जयमाला के दौरान जैसे ही दूल्हा माला पहनाने आगे बढ़ता है, अचानक जोरदार धमाका होता है. दूल्हा चौंककर पीछे हट जाता है और वहां खड़े सभी लोग ठहाके मारने लगते हैं. दूल्हे की घबराहट और मेहमानों की हंसी ने इस पल को और भी यादगार बना दिया.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इन मजाकिया पलों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. कुछ लोग इसे हल्के-फुल्के मजाक के तौर पर देख रहे हैं, तो कुछ ने इसे शादी की गंभीरता को ठेस पहुंचाने वाला बताया. लेकिन एक बात तय है- इन पलों ने शादी के वीडियो को और खास बना दिया.