दिव्यांग कपल ने जीत लिया लोगों का प्यार, मुश्किल में भी नहीं छोड़ा एक दूजे का साथ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग कपल नजर आ रहे हैं. पति को आंख से दिखता नहीं और वाइफ का हाथ ढंग से काम नहीं करता, लेकिन फिर भी दोनों हर वक्त एक-दूसरे का साथ देते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का दिल जीत रहा है.;

( Image Source:  video grab )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 6 Jan 2025 2:56 PM IST

मुंबई के पास ठाणे रेलवे स्टेशन पर हर दिन आने वाले एक बुजुर्ग कपल, भीमराव और शोभा, की कहानी सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही है. डिजिटल क्रिएटर सिद्धेश लोकरे ने उनकी कहानी को शेयर किया, जो तुरंत वायरल हो गई.

भीमराव, जिन्हें दिखाई नहीं देता हैं, और उनकी पत्नी शोभा, जिनका एक हाथ खराब है, ने अपनी शारीरिक सीमाओं के बावजूद एक-दूसरे को सहारा देकर एक प्रेरणादायक जीवन जिया है. उनकी शादी को 40 साल से ज्यादा हो चुके हैं, और वे एक-दूसरे को हमेशा पूरा करने की कोशिश करते हैं.

रोजाना स्टेशन पर मेहनत और प्यार का सबक

यह कपल हर दिन ठाणे स्टेशन पर स्नैक्स और मिठाइयां बेचने आते हैं. शोभा खाना बनाती हैं, और भीमराव सब्जियां काटकर उनकी मदद करते हैं. उनका मानना है कि एक-दूसरे के लिए छोटी-छोटी चीजें करना ही सच्चे प्यार की निशानी है.

भीमराव ने बताया कि उनके लिए प्यार का मतलब है एक-दूसरे की जरूरतों को समझना, खासकर उम्र के इस पड़ाव पर. शोभा ने यह भी स्वीकार किया कि वे कभी-कभी झगड़ते हैं, लेकिन लंबे समय तक दूर नहीं रह सकते.

अपने सामान के लिए स्टॉल की इच्छा

शोभा ने कहा कि उन्हें एक स्थायी स्टॉल की जरूरत है, ताकि वे अपना काम आसानी से कर सकें और ज्यादा देर तक खड़े न रहना पड़े. भीमराव ने कहा कि कड़ी मेहनत और दूसरों के लिए जीने का नजरिया ही जीवन को आसान बनाता है. उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने जीवन को दूसरों के भले के लिए समर्पित करें.

सच्चे प्यार की मिसाल

इस कपल की कहानी हमें सिखाती है कि सच्चा प्यार केवल बाहरी खूबसूरती या परफेक्शन में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के साथ खड़े रहने, मुश्किलों को शेयर करने और दिल से जुड़े रहने में है.

भीमराव और शोभा की कहानी न केवल उनकी मेहनत और संघर्ष को सलाम करती है, बल्कि सच्चे प्यार, समर्पण और मानवता को भी उजागर करती है.

Similar News