Operation Sindoor पर संसद में गरमाई बहस, अमित शाह आज लोकसभा में रखेंगे सरकार का पक्ष, कितने बजे पीएम मोदी देंगे भाषण?

ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर संसद का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सोमवार को शुरू हुई बहस में सरकार और विपक्ष आमने-सामने रहे. आज गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में जवाब देंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे. राज्यसभा में भी विपक्षी हमले के लिए तैयार है. आतंकवाद और पाकिस्तान नीति पर तीखी बहस की संभावना है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

संसद में सोमवार को शुरू हुई ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर बहस का माहौल काफी गरम रहा. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई. मंगलवार को यह बहस और तेज होने की संभावना है. सरकार की ओर से आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जवाब देंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन का समापन भाषण देंगे.

लोकसभा में आज दोपहर 12 से 1 बजे के बीच गृह मंत्री अमित शाह आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार का पक्ष रखेंगे. माना जा रहा है कि वे विपक्ष के सवालों और आरोपों पर सीधे जवाब देंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शाम को समापन भाषण होगा, जो इस पूरी बहस का राजनीतिक निष्कर्ष प्रस्तुत करेगा.

राज्यसभा में आज से शुरू होगी बहस

राज्यसभा में मंगलवार से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत होगी. विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस बहस की अगुवाई करेंगे. कांग्रेस को दो घंटे का समय दिया गया है. उम्मीद है कि विपक्ष पाकिस्तान नीति और इंटेलिजेंस फेलियर को लेकर सरकार पर हमला बोलेगा.

राजनाथ सिंह ने रखा ऑपरेशन का मकसद

सोमवार को लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद न क्षेत्र कब्जाना था, न ही युद्ध करना. यह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करने का निर्णायक कदम था. उन्होंने इसे ‘न्याय की कार्रवाई’ बताया, न कि ‘राजनीतिक स्टंट’. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अब आतंक के प्रति सहनशील नहीं रहेगा.

ऑपरेशन की नीति पर जोर

रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, राजनाथ सिंह ने पाक समर्थित आतंकवाद को ‘सुनियोजित रणनीति’ करार दिया. उन्होंने कहा कि यह कोई आकस्मिक प्रतिक्रिया नहीं थी, बल्कि वर्षों से पनप रही आतंकी सोच को तोड़ने का सैन्य और राजनीतिक फैसला था. भारत ने अब यह दिखा दिया है कि वह किसी भी हमले का जवाब निर्णायक ढंग से देगा.

भारत की सैन्य ताकत की झलक

राजनाथ सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य ऑपरेशन नहीं था, बल्कि यह भारत के नैतिक और राजनीतिक दृढ़ निश्चय का प्रदर्शन था. भारत आतंकवाद को समर्थन देने वालों को अब बख्शने के मूड में नहीं है. उन्होंने चेताया कि भारत किसी भी तरह के परमाणु दबाव या कूटनीतिक ब्लैकमेलिंग के आगे नहीं झुकेगा.

Similar News