पैंट उतरवाया और फर्श चटवाया, टारगेट पूरा न होने पर बॉस ने कर्मचारियों से किया जानवरों जैसा व्यवहार
Kerala Employees News: कोच्चि के कलूर इलाके स्थित एक मार्केटिंग कंपनी टारगेट न पूरा होने पर कर्मचारियों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार करती है. वीडियो में एक शख्स को पट्टे से बांधकर घुटनों के बल चलने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो कुत्ते जैसा दिख रहा था. अभी तक पुलिस को कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है और कंपनी के मालिक ने इन आरोपों से इनकार किया है.;
Kerala Employees News: केरल में एक प्राइवेट मार्केटिंग कंपनी पर अपने कर्मचारी पर अत्याचार और दुर्व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगे हैं, जिसमें कहा गया कि उसने जिन वर्कर्स की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं थी उन सभी को अपमानजनक सजा दी. इनमें उन्हें घुटनों के बल चलवाना और फर्श से सिक्के चाटने के लिए मजबूर करना शामिल है.
जानकारी के अनुसार, कर्मचारियों के साथ आपत्तिजनक हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया और स्थानीय टीवी चैनलों पर दिखाया गया, जिसे देखकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. केरल सरकार ने मामले की निंदा की और संज्ञान लिया है. राज्य के श्रम मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं.
मामले की होगी जांच
वीडियो के सामने आने के बाद सरकार ने एक्शन लिया है. जिला श्रम अधिकारी से इस पर तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है. वीडियो में एक शख्स को पट्टे से बांधकर घुटनों के बल चलने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो कुत्ते जैसा दिख रहा था. कुछ कर्मचारियों ने एक टीवी चैनल को बताया कि जो लोग टारगेट पूरा नहीं कर पाते थे, उन्हें ऐसी सजा दी जाती थी.
पुलिस के अनुसार, यह घटना कोच्चि के कलूर इलाके में काम करने वाली एक निजी मार्केटिंग कंपनी से जुड़ी हो सकती है, लेकिन यह पेरुंबवूर में हुई थी. हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है और कंपनी के मालिक ने इन आरोपों से इनकार किया है.
क्या लगे आरोप?
कंपनी पर आरोप है कि वह टारगेट पूरा न होने पर लोगों को बेल्ट गले में डालकर रेंगने को कहती है. जमीन से खाना खिलाया जाता है और कुछ को पैंट तक उतरवाने को मजबूर किया जाता है. यहां तक की कर्मचारियों के फोन भी जब्त कर लिए जाते हैं, जिससे वह अपने घर वाले पर संपर्क न कर सकें.
क्या बोले मंत्री?
इस मामले पर राज्य के श्रम मंत्री कहा यह चौंकाने वाला और परेशान करने वाली घटना है. केरल जैसे राज्य में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. अब राज्य मानवाधिकार आयोग और युवा आयोग ने भी संज्ञान लिया है. मानवाधिकार आयोग ने हाईकोर्ट के वकील कुलथूर जयसिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया है, जबकि युवा आयोग ने जिला पुलिस प्रमुख से इस पर रिपोर्ट मांगी है.
युवा आयोग के चेयरमैन एम. शजार ने कहा कि ऐसे अमानवीय व्यवहार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक सभ्य समाज के रूप में हमें मिलकर ऐसी घटनाओं का विरोध करना चाहिए.