फेमस होने के लिए कुछ भी, बाथरूम में बनाया लड़की ने रील, यूजर्स ने कहा- थोड़ी शर्म कर लो
हालांकि, उनके एक्ट अक्सर लोगों को तालियां बजाने के बजाय हंसते हैं. अपने न्यू वीडियो में, वह बाथरूम में एक्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं, जिसे देखकर दर्शक हैरान और एंटरटेन दोनों ही हो रहे हैं.

इन दिनों आपने सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड देखा होगा, अजीबोगरीब हरकतें करने वाले लोग अक्सर वायरल हो जाते हैं. नतीजतन, कई लोग नाचने, गाने और एक्टिंग के नाम पर बेतुकी हरकतें करके खुद को फेमस बनाने की सोचने हैं, लेकिन उन्हें अपनी होने वाली आलोचनाओं का जरा भी ख्याल नहीं होता.
हाल ही में, एक ऐसा ही वायरल वीडियो सामने आया, जिसमें एक महिला बाथरूम में एक गाने पर ड्रामैटिक अंदाज में एक्ट करती हुई दिखाई दे रही थी. उसके हाव-भाव ने कुछ यूजर्स को एंटरटेन किया, दर्शकों ने उसके एक्ट का मज़ाक उड़ाते हुए पाया गया है. इंस्टाग्राम यूजर ख़ुशी (@khushivideos1m) अक्सर अलग अलग गानों पर खुद की एक्टिंग के वीडियो शेयर करती हैं.
'दिल ने ये कहा है'
हालांकि, उनके एक्ट अक्सर लोगों को तालियां बजाने के बजाय हंसते हैं. अपने न्यू वीडियो में, वह बाथरूम में एक्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं, जिसे देखकर दर्शक हैरान और एंटरटेन दोनों ही हो रहे हैं. वायरल वीडियो क्लिप में ख़ुशी एक टॉयलेट के सामने कैमरा लगाती हैं और फिर बाथरूम में एंटर करती हैं. वह टॉयलेट सीट के पास खड़ी होती हैं और बॉलीवुड की फेमस फिल्म 'धड़कन' के गाने 'दिल ने ये कहा है दिल से' पर जोशीले अंदाज में एक्ट करती हैं.
यूजर्स का रिएक्शन
हालांकि अब कई यूजर ने उसके इस एक्ट के लिए बुरी तरह से ट्रोल किया है. एक यूजर ने कहा, 'फेमस होने के लिए कोई भी हदें पार करने को तैयार हो जाते हैं कुछ कंटेंट क्रिएटर।' दूसरे ने कहा, 'अच्छे से घर से हो फिर भी तुम्हारे घर में वीडियो बनाने के लिए और जगह नहीं थी.' एक अन्य ने कहा, 'थोड़ी शर्म कर लो.' इस क्लिप को 7 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.