Begin typing your search...

'Baby तू आया नहीं मुझे लेने..., शहीद पायलट की अंतिम विदाई पर; मंगेतर के बिखरने लगे आंसू- देखें VIDEO

गुजरात के जामनगर में हुए भारतीय वायुसेना के जगुआर क्रैश में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की अंतिम यात्रा भावुक माहौल में संपन्न हुई. उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर जब उनके घर पहुंचा, तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. इस दौरान सबसे भावुक कर देने वाला दृश्य था उनकी मंगेतर सानिया का, जो सिद्धार्थ को अंतिम बार देखने पहुंची थीं. पार्थिव शरीर को देखकर वे फूट-फूटकर रोने लगीं और बेसुध होकर बोलीं- 'बेबी तू आया नहीं मुझे लेने... तूने कहा था तू आएगा.

Baby तू आया नहीं मुझे लेने..., शहीद पायलट की अंतिम विदाई पर; मंगेतर के बिखरने लगे आंसू- देखें VIDEO
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 4 April 2025 9:51 PM

गुजरात के जामनगर में हुए भारतीय वायुसेना के जगुआर क्रैश में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की अंतिम यात्रा भावुक माहौल में संपन्न हुई. उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर जब उनके घर पहुंचा, तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. इस दौरान सबसे भावुक कर देने वाला दृश्य था उनकी मंगेतर सानिया का, जो सिद्धार्थ को अंतिम बार देखने पहुंची थीं. पार्थिव शरीर को देखकर वे फूट-फूटकर रोने लगीं और बेसुध होकर बोलीं- 'बेबी तू आया नहीं मुझे लेने... तूने कहा था तू आएगा.

सानिया का यह पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो देखने वालों की आंखें नम हो गईं. देश भर से लोग इस दर्दनाक विदाई पर शोक जता रहे हैं और सिद्धार्थ की शहादत को नमन कर रहे हैं. सानिया और सिद्धार्थ की जल्द ही शादी होने वाली थी, दोनों एक-दूसरे से बेहद प्रेम करते थे.

परिवार वालों का कहना है कि सिद्धार्थ हर बार छुट्टी पर आते समय सानिया को लेने खुद जाते थे, इसलिए उसकी यह बात- 'तू आया नहीं मुझे लेने... — हर किसी को झकझोर गई. सिद्धार्थ यादव एक होनहार और साहसी ऑफिसर थे. उनका सपना था देश की सेवा करना और उन्होंने अपनी जान देकर उस सपने को सच कर दिखाया. पूरे गांव और सोशल मीडिया पर अब एक ही बात है .'सिद्धार्थ तुझ पर गर्व है, देश तुझ पर गर्व करता है.'

अगला लेख