हाथ बंधे हैं बच्चे करके, वरना इतने टुकड़े करूंगी कि...; सौरभ से भी भयावह होगा अंजाम, महिला की पति को धमकी का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर एक के बाद एक धमकी भरे वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो में महिला कहती है, 'मैं तुम्हारे इतने टुकड़े करूंगी कि लोग पहचान नहीं पाएंगे. जिस दिन मेरे सब्र का बांध टूट गया, उस दिन अंजाम बहुत भयानक होगा.'

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर एक के बाद एक धमकी भरे वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. इस वीडियो में एक महिला अपने पति को गंभीर धमकी देते हुए नजर आ रही है और उसका लहजा इतना खौफनाक है कि लोग इसे हाल ही में चर्चित मुस्कान-साहिल हत्याकांड से जोड़ रहे हैं.
वीडियो में महिला कहती है, 'मैं तुम्हारे इतने टुकड़े करूंगी कि लोग पहचान नहीं पाएंगे. जिस दिन मेरे सब्र का बांध टूट गया, उस दिन अंजाम बहुत भयानक होगा.' इस तरह की धमकी ने सोशल मीडिया पर चिंता की लहर दौड़ा दी है. लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर रिश्तों में इतनी नफरत और हिंसा कहां से आ रही है. जहां एक तरफ मेरठ हत्याकांड की जांच जारी है, वहीं दूसरी ओर इस वायरल वीडियो ने घरेलू विवादों के भीतर छिपे संभावित खतरों को उजागर कर दिया है. फिलहाल इस वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है, लेकिन यह साफ है कि समाज में बढ़ती हिंसात्मक प्रवृत्तियां चिंताजनक हैं.
चाहे मुझे फांसी हो या उम्रकैद
वायरल वीडियो में महिला पति को धमकी देते हुए कहती है, 'जिस दिन मैं अपने आप पर आ गई न, उस दिन तुम्हारे इतने टुकड़े कर दूंगी कि कोई सोच भी नहीं सकता. मैं कुछ छुपाकर नहीं करती – चाहे पूरा सोशल मीडिया देखे या मुझे उम्रकैद या फांसी की सज़ा क्यों न मिल जाए, पर तुम्हें ऐसा सबक सिखाऊंगी जो आज तक किसी पत्नी ने अपने पति को नहीं सिखाया होगा.'
महिला आगे कहती है कि, 'मेरे अंदर जो ग़ुस्सा भरा है न, वो तुम सोच भी नहीं सकते. सिर्फ बच्चों की वजह से खुद को रोक रखा है. वरना तुम्हें इस तरह मिटा देती कि तुम्हारे टुकड़े पहचान में भी न आएं. तुम कहते हो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालोगे? ठीक है, बनाओ वीडियो – मैं भी देखती हूं फिर उसका क्या अंजाम होता है!'