आपके एक कमांड पर पूरे करेगा सभी काम, टेसला ने पेश किया Optimus Robot; बनेगा आपका अच्छा दोस्त
टेसला के मालिक एलन मस्क ने Optimus Robot को पेश किया है. इस रोबोट की खूब चर्चा जारी है. इसे आप जो कमांड देना चाहेंगे वो काम पूरा करेगा. उदहारण के तौर पर आप इसे नाचने से लेकर खाना बनाने तक तमाम उन काम की डिमांड कर सकते हैं. जो आप इससे करवाना चाहते हैं. उन्हें पूरा करने में सक्षम होगा.;
The Optimus Robot: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर एक्स के सीईओ और मालिक एलन मस्क अपने बयानों अपने अंदाज और अपनी नई पेशकश को लेकर खूब सुर्खियां बटौरते रहते हैं. एक बार फिर उनका नाम सुर्खियों में शुमार है. इस बार उन्होंने एक इवेंट के दौरान ऐसे प्रोडक्ट का डेमो पेश किया है. जिसकी चर्चा होना लाजमी है. यह प्रोडक्ट आपको महसूस करवाएगा कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में देश कितना आगे बढ़ चुका है.
हम जिस इवेंट की बात कर रहे हैं उसका नाम 'We Robot' है. इस इवेंट में टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने एक रोबोट की पेशकश की जिसका नाम टेसला ऑप्टीमस रोबोट है (Tesla Optimus Robot). यह रोबोट आपका दोस्त बनकर रह सकता है. इवेंट में कई ऐसे रोबोट दिखाई दिए जो कई तरह के कार्य करने में सक्षम थे. रोबोट से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आइए जानते हैं कि आखिर और क्या-क्या कर सकता है टेस्ला का यह शानदार रोबोट.
आप बस दीजिए कमांड, करेगा आपके पूरे काम
इस रोबोट से आप जो कुछ करवाना चाहें फिर वो खाना परोसे की बात हो, डांस करने की बात हो, या फिर आपके साथ सेल्फी लेने की बात हो. आप जो भी कार्य इस रोबोट से कहेंगे. यह आपके लिए आपके कमांड पर काम करेगा. इवेंट में एक नहीं ऐसे कई रोबोट देखे गए जो वहां मौजूद लोगों को अटेंड करने के साथ-साथ ड्रिंक सर्व कर रहे थे. गुरुवार को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में हुआ था. इवेंट से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई और तेजी से वायरल होना शुरू हुईं. वहीं इस प्रोडक्ट पर टेसला के सीईओ की जानकारी सामने आई है.
अपने इस रोबोट को लेकर टेसला सीईओ ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि यह कुछ भी काम कर सकता है. फिर अगर उसे टीचर, बेबी सिटिंग, आपके डॉग को घुमाना, लॉन को साफ करना, घर के लिए ग्रोसरीज को लाना, आपका दोस्त बनना, खातिरदारी जो कुछ आप सोचेंगे उस कार्य को करने में सक्षम है यह रोबोट. उन्होंने कहा कि यह काफी उत्तम होने वाला है. ऐसा ही चीजों को डेमो वीडियो में दिखाया गया है. जैसे पैकेज को उठाना, घर के काम को करना, पौधों में पानी देना, घर की रसोई को साफ करना, बाजार से लाए गए किराने के सामान को अच्छे से लगाना और बच्चों के साथ खेलने तक वाले काम यह रोबोट करने में सक्षम है.
कितनी होगी कीमत?
क्योंकी इसे फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया जा रहा है, तो भारत में कितनी कीमत में लॉन्च होगा इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन फिलहाल इसकी कीमत 20 हजार डॉलर से लेकर 30 हजार डॉलर तक तय हो सकती है. इवेंट के दौरान वहां मौजूद लोगों से मस्क ने अपील करते हुए कहा कि रोबोट के साथ अच्छा बर्ताव करें. उन्होंने कहा कि आप इसके साथ घूम सकते हैं. यह आपको ड्रिंक पिला सकता है. यह आपका एक्सपीरिएंस को दो गुना कर देने वाला है. वहीं कंपनी ने इसके साथ-साथ अपनी एक रोबोटैक्सी जिसका काफी समय से इंतजार किया जा रहा था. उस भी पेश किया है. इस रोबोटैक्सी को कंपनी ने साइबरक्रैब नाम रखा गया है.