8 डिग्री तक लुढ़का तापमान: दिल्ली-NCR में अब दिन-रात एकसाथ ठंड का डबल अटैक, बिहार में घने कोहरे का अलर्ट

Weather Today: उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में अब असली सर्दी शुरू हो चुकी है. दिन में भले ही थोड़ी धूप राहत दे रही हो, लेकिन सुबह-शाम और रात में तो अब गर्म कपड़े निकालने ही पड़ेंगे. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने वाली है, इसलिए सभी लोग अपना ख्याल रखें और जरूरत के हिसाब से स्वेटर, जैकेट, शॉल वगैरह तैयार रखें.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 1 Dec 2025 8:20 AM IST

Weather Today: राजधानी दिल्ली में अब ठंड ने पूरा जोर पकड़ लिया है. पहले सिर्फ रात और सुबह ही ठंड लगती थी, लेकिन अब दिन के समय भी अच्छी-खासी सर्दी महसूस हो रही है. रविवार को इस मौसम में पहली बार दिन का तापमान (अधिकतम तापमान) 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. दिल्ली के पालम इलाके में तो दिन का तापमान सिर्फ 22.6 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब साढ़े तीन डिग्री कम है. इससे पहले 25 नवंबर को सबसे कम तापमान 25.1 डिग्री था. अब अगले दो-तीन दिनों तक तापमान और नीचे जाने की संभावना है.सोमवार को रात का तापमान 8 डिग्री तक गिर सकता है. मतलब सुबह-सुबह तो हाथ-पैर सुन्न हो जाएंगे!

उत्तर प्रदेश में भी दिसंबर आते ही मौसम ने करवट बदल ली है. अभी तो दिन में धूप निकल रही है और मौसम बहुत सुहावना लग रहा है, लोगों को अच्छी राहत मिल रही है, लेकिन जैसे ही सूरज ढलता है, ठंड शुरू हो जाती है. रात में अब ठीक-ठाक ठंड पड़ने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिन और रात दोनों के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है यानी कुछ ही दिनों में यूपी में भी पूरी सर्दी का अहसास होने लगेगा. 

बिहार में बढ़ेगी ठंड

बिहार में तो ठंड ने पूरी तरह दस्तक दे दी है. अब सुबह-शाम घना कोहरा छा रहा है और कोहरा इतना घना है कि सड़क पर कुछ दूर तक भी साफ नहीं दिखता. अगले कुछ दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री और गिरावट आने वाली है. कई जिलों में रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे चला जाएगा. मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि अगर यात्रा करनी हो तो बहुत सावधानी बरतें, क्योंकि कोहरे की वजह से दुर्घटना का खतरा बहुत बढ़ जाता है. 2 दिसंबर 2025 तक बिहार के ज्यादातर हिस्सों में ठंड और तेज हो जाएगी. 

उत्तराखंड का मौसम  

उत्तराखंड में तो पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रात में तो हड्डियां तक जम जाती हैं, सुबह और शाम को भी अच्छी ठिठुरन महसूस हो रही है. दिन में धूप निकलती है तो थोड़ी राहत जरूर मिलती है, वरना पूरा दिन भी ठंडा ही लगता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री और कमी आएगी. अभी तो मौसम साफ है, लेकिन 4 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है. इसके कारण उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती. मतलब वहां की ठंड और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.

राजस्थान में तापमान करीब 25 डिग्री

राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी शाम का मौसम अब ठंडा और हल्की धुंध भरा हो गया है. दिन में तो अभी भी हल्की-फुल्की धूप रहती है और तापमान करीब 25 डिग्री के आसपास रहता है, इसलिए शाम को बाहर घूमने फिरने में मजा आता है. लेकिन जैसे-जैसे सूरज ढलता है, हवा में ठंडक घुलने लगती है और हल्की धुंध भी छा जाती है. इससे सड़कों पर दृश्यता थोड़ी कम हो जाती है और लोग जल्दी-जल्दी अपने घरों की ओर लौटने लगते हैं. 

Similar News