प्रिंसिपल ने स्कूली छात्राओं से करवाया टॉयलेट साफ, वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने की ये कार्रवाई
तमिलनाडु से एक वीडियो सामने आया जहां कुछ छात्राएं अपने स्कूल टॉलेट की साफ सफाई करते नजर आईं. हालांकि इसका वीडियो भी सामने आया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो के सामने आने के बाद स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ एक्शन लिया गया और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.;
तमिनाडु के धर्मपुरी में आदिवासी छात्रा से टॉयलेट साफ करवाने का मामला सामने आया. इसका एक वीडियो भी सामने आया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वहीं इस वीडियो के वायरल होने पर प्रिसिंपल पर एक्शन लिया गया और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार ये मामला पलाकोडु के पेरुंकाडु के एक सरकारी स्कूल का है. जहां छात्राओं से टॉयलेट साफ करवाया जा रहा है.
परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे अकसर स्कूल से घर वापस थके हुए लौटते हैं. इसके पीछे का कारण स्कूल में टॉयलेट की साफ सफाई, पानी लाना और स्कूल की भी सफाई करना जैसे कार्य शामिल हैं. बच्चे ये काम करते हुए थक जाते हैं.
अपनी जिम्मेदारियों पर नहीं दिया ध्यान
वहीं पेरेंट्स की शिकायत थी कि घर लौटने के बाद बच्चे अपना होमवर्क तक नहीं कर पा रहे हैं. इसके पीछे जब उनसे कारण पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वह स्कूल में पढ़ाई नहीं बल्कि टॉयलेट की साफ सफाई में लगा देते हैं. पेरेंट्स का कहना है कि यह बात सुनकर दिल दुखता है. ऐसा लगता है कि टीचर्स अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए भेजते हैं साफ-सफाई के लिए नहीं.
ये भी पढ़ें :10 रुपये किराये के लिए बस कंडक्टर और रिटायर्ड IAS अधिकारी बीच चले लात घूसे, Video Viral
प्रिंसिपल पर लिया गया एक्शन
वहीं जब ये घटना सामने आई तो प्रिंसिपल पर एक्शन लिया गया. जानकारी के अनुसार छात्राओं से टॉयलेट साफ करवाने के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. आपको बता दें कि ये स्कूल ऐसी जगह पर है जहां 150 से भी ज्यादा आदिवासी परिवार रहते हैं. पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं. जहां पहली से आठवीं क्लास तक 150 छात्र पढ़ते हैं. एक वीडियो भी सामने आया जिसमें बच्चों को टॉयलेट साफ करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि प्रिंसिपल को सस्पेंड करने के बाद अधिकारियों ने ये आश्वासन दिया कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी. साथ ही उनके अधिकारों को प्राथमिकता दी जाएगी.