तमिलनाडु में ट्रेन ने स्कूल बस को मारी टक्कर, हादसे में 3 छात्रों की मौत, करीब 10 घायल, जानें पूरी घटना

Tamilnadu Train Tragedy: आज तमिलनाडु के सेम्मनकुप्पम में सुबह हुएविलुप्पुरम–मयिलाडुथुरई एक्सप्रेस ट्रेन ने रेलवे ट्रैक क्रॉस करते वक्त स्कूल बस को टक्कर मार दी. इसके बाद बस में सवार बच्चे चिल्लाने लगे. घटना काफी डराने वाली है.;

( Image Source:  @karandarda )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 8 July 2025 11:04 AM IST

Tamilnadu Train Tragedy: तमिलनाडु के कडलोर जिले में मंगलवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. सेम्मनकुप्पम में सुबह हुएविलुप्पुरम–मयिलाडुथुरई एक्सप्रेस ट्रेन ने रेलवे ट्रैक क्रॉस करते वक्त स्कूल बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई और 10 बच्चे घायल हैं.

जानकारी के अनुसार, ट्रेन इतनी तेजी से आई कि टक्कर लगते ही बस कई फीट दूर तक उछल कर गिर गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पक पहुंची. पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच शुरू की है. स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टाफ या गेटकीपर की लापरवाही को हादसे का कारण बताया.

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 7.45 बजे कुड्डालोर और अलप्पक्कम के बीच रेलवे क्रॉसिंग से एक स्कूल बस गुजर रही थी. तभी सामने से फुल स्पीड में ट्रेन आई और बस को हवा में उछाल दिया. इसके बादल बस में सवार बच्चे चिल्लाने लगे. घटना काफी डराने वाली है. NDTV को सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं. जल्दी ही हादसे के कारण का पता लगा लिया जाएगा.

3 मासूमों की मौत

इस ट्रेन एक्सीडेंट में 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई जबिक घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से बच्चों के परिजन भड़के हुए हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों के अनुसार, बस ड्राइवर ट्रेन के आने का ध्यान नहीं दे पाया. आरोप लगाया है कि रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात गेटकीपर ने समय पर बार नहीं गिराया, जिससे यह दुर्घटना हुई.

स्थानीय लोगों का बयान

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब ट्रेन आई तो गेट खुला था. लेकिन इसका पता नहीं कि रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात कर्मचारी वहां मौजूद था या नहीं. हादसे के बाद लोग गु्स्से में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब पता है रेलवे लाइन है और कोई भी वहां जा सकता है तो सुरक्षा के कड़े इंतजाम क्यों नहीं किए गए.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. सरकार ने मामले में दोषियों पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही भविष्य में फिर कभी ऐसा हादसा न हो इसके लिए भी इंतजाम करने को कहा है.

Similar News