आज से खुल रहा है Swiggy का IPO, इतनी है शुरुआती कीमत, मालामाल होने के लिए अच्छा मौका

स्विगी बुधवार (6 नवंबर) यानी आज अपना आईपीओ लेकर आ रही है. इसकी शुरुआती कीमत 11,327 रुपये होगी. कंपनी ने IPO के आने से पहले ही एंकर निवेशकों से 5085 करोड़ रुपये कमाए लिए हैं. आईपीओ 6 नवंबर से 8 नवंबर कर सब्सक्रिप्शन खुला रहेगा.;

( Image Source:  freepik )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 6 Nov 2024 9:59 AM IST

Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी बुधवार (6 नवंबर) यानी आज अपना आईपीओ लेकर आ रही है. अगर आप मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. इसमें दिन दिनों तक बोली लगाई जाएगी.

जानकारी के मुताबिक स्विगी का इश्यू 2024 में अब तक पेश किए गए आईपीओ में शामिल हो गया है. इसकी शुरुआती कीमत 11,327 रुपये होगी. कंपनी ने IPO के आने से पहले ही एंकर निवेशकों से 5085 करोड़ रुपये कमाए लिए हैं.

कितना करना होगी निवेश?

आईपीओ की कीमत 11,327 करोड़ रुपये तय की गई है. जिसमें 4,499 करोड़ रुपये मूल्य के 11.54 करोड़ के फ्रेश शेयरों जारी करेगी. जबकि मौजूदा शेयरधारक 6,828 करोड़ रुपये मूल्य के 17.5 करोड़ शेयरों की पेशकश करेंगे. आपको बता दें कि स्विगी ने आईपीओ में अपने कर्मचारियों को विशेष छूट दी है. उन्हें हर शेयर पर 25 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

आईपीओ के लिए मूल्य बैंड 371-390 रुपये तय किया गया है, जिसमें प्रति लॉट 38 शेयरों की न्यूनतम बोली है. आईपीओ निकलने पर अगर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग प्रॉफिट पर होती है तो इससे आपको फिर फायदा होगा. बता दें कि आईपीओ खुलने से पहले, स्विगी के गैर-सूचीबद्ध शेयर 12 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) के साथ कारोबार कर रहे हैं, जो पहले के 20 रुपये के उच्च स्तर से नीचे है.

कब तक कर सकते हैं इनवेस्ट?

स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर से 8 नवंबर कर सब्सक्रिप्शन खुला रहेगा. यानी आपके पास तीन दिन का मौका है इसमें निवेश करने का. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस ने कंपनी में पैसा लगाया है. स्विगी के पास 14 मिलियन मासिक लेनदेन करने वाले उपयोगकर्ता हैं, जबकि ज़ोमैटो के पास 20 मिलियन हैं. दोनों कंपनियों के पास समान ऑर्डर आते हैं लेकिन स्विगी का औसत ऑर्डर मूल्य थोड़ा अधिक है.

शेयर बाजार में लिस्टिंग

जानकारी के अनुसार स्विगी का आईपीओ क्लोज होने के बाद 11 नवंबर को अलॉटमेंट प्रोसेस शुरू हो गया. निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होने का सिलसिला 12 नवंबर को होगा. फिर 13 नवंबर को कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होगी. बता दें कि ग्रे-मार्केट में इस आईपीओ के परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी के शेयर मंगलवार को दोपहर 2 बजे पर 7 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था.

Similar News