कौन हैं मौलाना सज्जाद नोमानी, जिससे मिलने पर ट्रोल हो रहीं स्वरा भास्कर?
Who is Maulana Sajjad Nomani: मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात करने के बाद स्वरा भास्कर को काफी ट्रोल किया जा रहा है. स्वरा के साथ उनके पति फहाद अहमद ने भी मौलाना से मुलाकात की थी. मौलाना सज्जाद नोमानी कौन हैं, आइए उनके बारे में जानते हैं...;
Swara Bhaskar: फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने पति फहाद अहमद के साथ मौलान सज्जाद नोमानी से मुलाकात की. फहद ने इसकी तस्वीरें भी अपने X अकाउंट पर शेयर की हैं. नोमानी अपने एक बयान को लेकर इस समय काफी सुर्खियों में हैं.
फहाद अहमद ने मौलाना सज्जादी नोमानी के साथ अपनी दो तस्वीरों को शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, जनाब हजरत मौलाना सज्जाद नोमानी साहब की खिदमत में हाजिर हुए. उन्होंने हमें खूब दुआओं से नवाजा.
कौन हैं मौलाना सज्जाद नोमानी?
बता दें कि मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता हैं. वे हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं. उन्होंने हाल में बीजेपी को वोट देने वालों का हुक्का-पानी बंद करने की धमकी दी है. उनका एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि बीजेपी का साथ देने वालों का हुक्का-पानी बंद कर देना चाहिए.
बीजेपी ने की चुनाव आयोग से शिकायत
बीजेपी ने मौलाना नोमानी के बयान की शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए कार्रवाई की मांग की है. किरीट सोमैया ने इसे लेकर महाविकास आघाड़ी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि क्या शरद पवार को हिंदुओं के बारे में बोलने में शर्म आती है या उन्हें डर लगता है? मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी जैसा कोई बयान नहीं देता कि अगर कोई हिंदू भाजपा के खिलाफ वोट करता है, तो उसका सामाजिक बहिष्कार करें और उसका नाम अब्दुल रहमान रखें। हिंदुत्व में ऐसी भाषा नहीं होती।
सोमैया ने कहा कि शरद पवार ने ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड और मराठी मुस्लिम सेवा संघ को समर्थन दिया है... शरद पवार ने वोट जिहाद जैसी बातें फैलाईं. राहुल गांधी और सलमान खुर्शीद का परिवार वोट जिहाद फैलाता है. उन्हें शर्म आनी चाहिए.
नोमानी ने महिलाओं को लेकर भी की आपत्तिजनक टिप्पणी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल अप्रैल में नोमानी ने कहा था कि मुस्लिम लड़कियों को अकेले स्कूल या कॉलेज नहीं भेजना चाहिए. ऐसा करना इस्लाम में हराम है. उन्होंने कहा कि हिजाब पहनने के बाद भी अपनी बच्चियों को अकेले स्कूल या कॉलेज मत भेजो. जो लोग ऐसा करते हैं, उन्हें अल्लाह जहन्नुम में भेजेगा.
हिंदू लड़कों पर लगाया था लव जिहाद का आरोप
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2021 में नोमानी ने हिंदू लड़कों पर लव जिहाद का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि 500 मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू लड़कों के साथ भागकर शादी की और हिंदू बन गईं. ये लड़कियां हाई प्रोफाइल परिवारों से थीं.
तालिबान को नोमानी ने भेजा था सलाम
यही नहीं, मौलाना नोमानी ने 2021 में अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान को सलाम भेजा था. उन्होंने कहा कि तालिबान ने दुनिया की सबसे मजबूत फौज को शिकस्त दे दी है. उनमें कोी गुरूर या घमंड नहीं था.
स्वरा भास्कर को किया गया ट्रोल
स्वरा भास्कर को मौलाना नोमानी से मिलने पर X पर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है. अशोक श्रीवास्तव ने लिखा कि स्वरा को पीएम मोदी और चंद्रचूड़ जी के एक साथ गणपति जी की चरण वंदना करने पर ऐतराज था. अब मुंबई में पति को चुनाव जिताने के लिए वोट जेहाद वाले मौलाना नोमानी की चरण वंदना कर रही हैं.
अनुपम मिश्रा ने कहा कि भाजपा को वोट देने वाले मुसलमानों के सामाजिक बहिष्कार का नारा देने वाले, ट्रिपल तलाक़-हलाला और बहुपत्नी प्रथा के समर्थन में बयान देने वाले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी की दुआएं लेती महिलाओं के अधिकार की स्वघोषित योद्धा स्वरा भास्कर (हिजाब-युक्त)... इस्लाम क़बूल करने वाली तमाम फ़ेमिनिस्ट एक ही झटके में पितृसत्ता समर्थक हो जाती हैं.
प्रदीप भंडारी ने क्या कहा?
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि एमवीए के आधिकारिक उम्मीदवार फहाद अहमद ने वोटिंग से कुछ घंटे पहले मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात की. नोमानी वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने 'वोट जिहाद' और एमवीए का समर्थन न करने वाले 'गैर-मुस्लिमों' के सामाजिक बहिष्कार का आह्वान किया था. महाराष्ट्र को इन सांप्रदायिक, संविधान और सनातन विरोधी ताकतों से बचाने के लिए एमवीए को दूर रखना होगा.
स्वरा भास्कर को भले ट्रोल किया जा रहा हो, लेकिन कुछ लोग उनका समर्थन करते भी नजर आ रहे हैं. फिलहाल लोग कुछ भी कहें, स्वरा की नोमानी से मुलाकात ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है.