Maharashtra Election Results 2024: स्वरा भास्कर का EVM पर गुस्सा, पति फहाद की हार नहीं आई रास

Maharashtra Assembly Election Results 2024: शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट के उम्मीदवार फहद अहमद फिलहाल अजित पवार की एनसीपी की उम्मीदवार सना मलिक से 3,000 से अधिक मतों से पीछे चल रहे हैं और मतगणना लगभग पूरी होने वाली है.;

Maharashtra Election Results 2024
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 23 Nov 2024 4:39 PM IST

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र के अणुशक्ति नगर में कई राउंड की मतगणना में आगे रहने के बाद जब उनके पति फहाद अहमद पीछे चल रहे हैं. ऐसे में अपने पति को हारते देख एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने चुनाव आयोग से ईवीएम पर सवाल उठाया है.

शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट के उम्मीदवार अहमद वर्तमान में अजीत पवार की एनसीपी की उम्मीदवार सना मलिक से 3,000 से अधिक मतों से पीछे चल रहे हैं और इस सीट पर अब मतगणना पूरी होने वाली है.

स्वरा भास्कर ने कहा कि मुंबई की अणुशक्ति नगर सीट पर फहाद अहमद तब तक आगे चल रहे थे जब तक कि 99 प्रतिशत चार्ज वाली ईवीएम नहीं खोली गईं. उन्होंने कहा, 'अणुशक्ति नगर विधानसभा में एनसीपी-एसपी के फहाद जिरार अहमद की लगातार बढ़त के बाद... 17वें, 18वें, 19वें राउंड में अचानक 99 प्रतिशत बैटरी चार्ज वाली ईवीएम खोली गईं और भाजपा समर्थित एनसीपी-अजित पवार उम्मीदवार बढ़त ले लेता है.'

स्वरा भास्कर के चुनाव आयोग से सवाल

स्वरा भास्कर ने चुनाव आयोग और महा विकास अघाड़ी के शीर्ष नेताओं को टैग करते हुए पूछा, 'जिन मशीनों पर पूरे दिन वोट डाले गए हैं, उनकी बैटरियां 99 प्रतिशत चार्ज कैसे हो सकती हैं? सभी 99 प्रतिशत चार्ज बैटरियां भाजपा और उसके सहयोगियों को वोट क्यों देती हैं?'

चुनाव आयोग से बात करेंगे फहाद अहमद

फहाद अहमद ने एक्स पर लिखते हुए चुनाव पर सवाल उठाए और कहा कि वह 17वें राउंड तक आगे चल रहे हैं और कहा कि वह इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से संपर्क करेंगे. फहाद अहमद का मुकाबला वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से है.

225 सीटों पर बीजेपी आगे

एनडीए ने महाराष्ट्र में कई सीटों पर जीत हासिल की है और 288 सीटों वाली विधानसभा में फिलहाल 225 सीटों पर आगे चल रही है. महा विकास अघाड़ी राज्य चुनावों में 56 सीटों के साथ काफी पीछे है, जिसने एक महीने पहले ही 48 लोकसभा सीटों में से 30 सीटें जीती थीं. शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने 87 सीटों पर चुनाव लड़ा था और वह 13 पर आगे चल रही है.

Similar News