जल्द बंद होने जा रही सुजुकी की ये कार, आखिर भारत में कम क्यों हुए खरीदार?
मारुति सुजुकी अप्रैल 2025 में अपनी सेडान Ciaz का प्रोडक्शन बंद कर सकती है. SUVs की बढ़ती लोकप्रियता और घटती सेडान बिक्री के कारण कंपनी यह कदम उठा सकती है. Ciaz को 2014 में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब यह प्रतिस्पर्धा में पीछे रह गई है. BS6 नॉर्म्स के चलते डीजल वेरिएंट पहले ही बंद किया जा चुका है.;
मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी लोकप्रिय सेडान सियाज़ के प्रोडक्शन को अप्रैल 2025 में बंद करने का फैसला ले सकती है. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ऑटोमोबाइल रिपोर्टिंग वेबसाइट Rushlane ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.
सियाज़ को 2014 में लॉन्च किया गया था और यह लंबे समय तक अपनी कैटेगरी की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रही. लेकिन समय के साथ इसकी लोकप्रियता में गिरावट आई है, और अब यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गई है.
डिमांड की है कमी
सेडान कारों की घटती मांग और SUVs की बढ़ती लोकप्रियता के कारण सियाज़ के प्रोडक्शन को बंद करने का फैसला लिया जा सकता है. एक दशक पहले तक भारत में कुल कार बिक्री में सेडान का योगदान लगभग 20% था, लेकिन 2024 तक यह घटकर 10% से भी कम हो गया है. वहीं, SUVs की बिक्री लगातार बढ़ रही है और कुल कार बिक्री में उनका योगदान 50% से अधिक हो चुका है. इसके अलावा, Volkswagen Virtus, Skoda Slavia और Hyundai Verna जैसी सेडान कारों से भी सियाज़ को कड़ा मुकाबला मिल रहा है. सियाज़ को पिछले कुछ वर्षों में बहुत कम अपडेट मिले हैं, जबकि प्रतिस्पर्धी कारों में सनरूफ, ADAS (Advanced Driver Assistance System) और डिजिटल कॉकपिट जैसी आधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं.
डीजल वेरिएंट पहले हो चुकी है बंद
मारुति सुजुकी ने पहले ही अपने डीजल वेरिएंट्स को BS6 एमिशन नॉर्म्स के कारण बंद कर दिया था. सियाज़ का डीजल मॉडल 2020 में बंद कर दिया गया था. यह मॉडल 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आता था, जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया था. हालांकि, यह इंजन BS6 नॉर्म्स के अनुरूप नहीं था, जिसके चलते इसे बंद कर दिया गया. Ciaz का डीजल वेरिएंट बेहद लोकप्रिय था और इसकी बिक्री का करीब 30% हिस्सा इसी से आता था. इसके बंद होने से कंपनी की कुल बिक्री पर नकारात्मक असर पड़ा.
एसयूवी पर है फोकस
अब सवाल यह उठता है कि मारुति सुजुकी सियाज़ की जगह कोई नया मॉडल लॉन्च करेगी या नहीं. वर्तमान में कंपनी की फोकस SUVs सेगमेंट पर है, और नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और फ्रॉन्क्स जैसी SUVs बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. अगर Ciaz का प्रोडक्शन बंद होता है, तो यह भारतीय सेडान बाजार के लिए एक बड़ा बदलाव होगा.