'हमें अपना पोता चाहिए', फफक-फफक कर रो पड़े अतुल सुभाष के पिता, निकिता की गिरफ्तारी पर क्या बोले?

Atul Subhash Suicide Case: पुलिस ने आज अतुल सुभाष के केस में बड़ी सफलता हासिल की है, पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है. इसके बाद अतुल के पिता ने अपने पोते को लेकर चिंता जताई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें अतुल सुभाष ने पिछले हफ्ते आत्महत्या कर ली थी और 24 पन्नों का नोट छोड़ा था, जिसमें उसने अपनी पत्नी, उसकी मां, भाई और चाचा के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर सुसाइड करने की बात कही थी.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 15 Dec 2024 3:10 PM IST

 Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में एक 32 साल के टेक एक्सपर्ट अतुल सुभाष ने पिछले हफ्ते आत्महत्या कर ली थी. आज पुलिस ने उस मामले में बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने सुभाष की पत्नी,सास और भाई को अरेस्ट कर लिया है. इसके बाद अतुल के पिता पवन कुमार मोदी ने अपने पोते के बारे में पूछा. उन्होंने कहा उनका चार साल का पोता कहां है. पवन मोदी ने पुलिस से कहा कि मेरा पोता कहा है वो जिंदा है या उसे मार दिया गया है.

अतुल के पिता ने पुलिस का धन्यवाद किया कि उन्होंने उन लोगों को अरेस्ट कर लिया है. पवन मोदी ने आगे कहा कि उनके परिवार वालों ने फैसला लिया है कि वह अतुल की अस्थियों का विसर्जन नहीं करेंगे, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता है. उन्होंने आगे कहा कि 'हमने उसकी अस्थियां लाई हैं. हम धार्मिक हैं, लेकिन हम तब तक अस्थि का विसर्जन नहीं करेंगे जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा.'

जौनपुर फैमिली कोर्ट पर आरोप, पोते की चिंता

पवन मोदी ने एक और आरोप लगाते हुए कहा कि जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल की सुनवाई करने वाली न्यायधीश भ्रष्ट थी. मोदी का कहना था कि, उन लोगों ने हमसे पैसे मांगे, लेकिन सुभाष ऐसा नहीं था कि वो किसी को रिश्वत दे, वह दंड देने के लिए तैयार था लेकिन इसलिए नहीं कि वो रिश्वत दे. अतुल के पिता ने आगे अपने पोते के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने कभी अपने पोते को गले नहीं लगाया. बस उसे आजतक वीडियो कॉल पर ही देखा है. एक दादा के लिए उसका पोता बेटे से भी ज्यादा खास होता है. पवन मोदी ने प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता से अपील कि है की वे उनके पोते को उनके पास ला दें.

भाई ने भी भतीजे के लिए जताई चिंता

अतुल के भाई ने भी अपने भतीजे को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा- 'कि सबसे बड़ी बात अब यह है कि मेरे भाई का बेटा कहां है. मैं कर्नाटक पुलिस का शुक्रिया करता हूं कि उन्होंने तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है, कुछ जो बाकी है, उम्मीद है कि वे जल्दी करेंगे.'

डीसीपी शिव कुमार का बयान

आरोपी निकिता सिंघानिया, निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया की गिरफ्तारी पर, डीसीपी व्हाइटफील्ड, शिव कुमार ने कहा,'आरोपी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम में ब्लॉसम स्टेज पीजी के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को यूपी के प्रयागराज में होटल रामेश्वरम के पास से गिरफ्तार किया गया. उन्हें बेंगलुरु लाया गया और न्यायाधीश के सामने पेश किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है... कई टीमों को कई जगहों पर भेजा गया.'

24 पन्नों का नोट और सच

आपकी जानकारी के लिए बता दें अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का नोट छोड़ा था, जिसमें उसने अपनी पत्नी, उसकी मां, भाई और चाचा के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर सुसाइड करने की बात कही थी. सुभाष ने नोट में ये भी लिखा था कि उनकी पत्नी और उसके परिवार वाले उनसे पैसे मांगते थे. साथ ही उन्हें उनके चार साल के बेटे से मिलने भी नहीं देते थे.

Similar News