'एक लड़का चाहिए खास-खास...', महाकुंभ की 'सबसे सुंदर साध्वी' के वायरल हो रहे पुराने वीडियो

महाकुंभ 2025 की सबसे सुंदर साध्वी के कई पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं. किसी में वो 'एक लड़का चाहिए खास खास' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं तो किसी वीडियो में वो लोगों को मनचाहा प्यार पाने का मंत्र बताती हुई नजर आ रही हैं. आइए, आपको प्रयागराज महाकुंभ की वायरल साध्वी के वायरल हो रहे 5 पुराने वीडियो को दिखाते हैं...;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 15 Jan 2025 6:48 PM IST

Harsha Richhariya Viral Video: प्रयागराज महाकुंभ का 13 जनवरी से आगाज हो चुका है. इस महाकुंभ के पहले दिन 1 करोड़ 75 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं, आज मकर संक्रांति यानी अमृत स्नान के पावन मौके पर अबतक 2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. इस बीच, एक साध्वी के पुराने वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. साध्वी पहली बार अखाड़े की पेशवाई के दौरान नजर आईं थीं.

वायरल हो रही साध्वी का नाम हर्षा रिछारिया है. वे आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंद गिरी जी महाराज की शिष्या हैं. वह उत्तराखंड की रहने वाली हैं. इस महाकुंभ में वह निरंजनी अखाड़े के साथ जुड़ी हुई हैं. वह खुद को एंकर और इन्फ्लुएंसर बताती हैं. 

मनचाहा प्यार का मंत्र बताती नजर आईं 'साध्वी'

हर्षा रिछारिया का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो लोगों को मनचाहा प्यार पाने का मंत्र बता रही हैं. वहीं, एक वीडियो में वो एक लड़का चाहिए खास खास गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है.  आइए आपको वायरल साध्वी के कुछ पुराने वायरल वीडियो दिखाते हैं... 

'एक लड़का चाहिए खास-खास'

'कोई तो है यार माहिया'

'तू है तो दिल धड़कता है'

'सैंया घायल किया तूने मेरा जिया'

हर्षा के इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

बता दें कि हर्षा के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन यानी 10 लाख फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अबतक 2144 पोस्ट किए हैं. हालांकि, उन्होंने अपने कुछ पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. वायरल होने के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है.

Similar News