पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर भगदड़, कई यात्री घायल- हादसे का Video आया सामने
पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को भारी भीड़ के बीच भगदड़ की घटना हुई, जिसमें कम से कम 10 से 12 लोग घायल हो गए रेलवे अधिकारियों के अनुसार, घायलों में से छह को बर्धमान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.;
पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को भारी भीड़ के बीच भगदड़ की घटना हुई, जिसमें कम से कम 10 से 12 लोग घायल हो गए रेलवे अधिकारियों के अनुसार, घायलों में से छह को बर्धमान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
गवाहों का कहना है कि हादसा तब हुआ जब प्लेटफॉर्म 4, 6 और 7 पर लगभग एक साथ तीन ट्रेनें खड़ी थीं यात्रियों ने अपनी ट्रेन पकड़ने की जल्दी में फुट ओवरब्रिज के सीढ़ियों पर दौड़ लगाई, जो प्लेटफॉर्म 4 और 6 को जोड़ती है.
संकरी सीढ़ियों पर भीड़ बढ़ने से भगदड़
फुट ओवरब्रिज की संकरी सीढ़ियां जल्दी ही भीड़ से भर गईं और लोगों के दबाव के कारण डर और अफरा-तफरी फैल गई इसके चलते भगदड़ मची और कई यात्री गिरकर घायल हो गए. भीड़ के बीच कई लोग गिर गए और ऊपर से गुजर रहे अन्य यात्रियों द्वारा रौंदे गए स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल फैल गया और हड़कंप मच गया.
राहत और बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया अधिकारियों ने कहा कि घटना के कारणों और भीड़ प्रबंधन में चूकों की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया गया है.