मुझे रास्ता मालूम है फिर लापता...कपल के साथ वे तीन युवक कौन? Indore Couple Missing Case में कितना जानते हैं आप

मध्यप्रदेश के इंदौर से मेघालय हनीमून पर गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम की कहानी रहस्य बन गई है. कपल ने 21 मई को शिलॉन्ग में एक गेस्टहाउस में चेक-इन किया और 22 मई को सोहरा (चेरापूंजी) घूमने निकले. वहां से उन्होंने एक लोकल गाइड के साथ नोंग्रियाट गांव तक का ट्रेक किया और शिपारा होमस्टे में रुके, जो डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज के पास स्थित है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 9 Jun 2025 12:35 AM IST

Indore Couple Missing Case: मेघालय के नोंग्रियाट गांव में हनीमून मनाने पहुंचे इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम की कहानी अब रहस्य बनती जा रही है, राजा की लाश खाई में मिली, लेकिन सोनम अब भी लापता है. चश्मदीदों और गाइड की गवाही के अनुसार, कपल को आखिरी बार तीन अज्ञात युवकों के साथ देखा गया था, जिनकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है. सोनम के परिवार को शक है कि उसका अपहरण हुआ है और वह अभी जिंदा है. क्या ये तीन युवक रहस्य की चाबी हैं? क्या सोनम अब भी कहीं मदद की उम्मीद में है? जवाब छिपा है उन्हीं 12 घंटों में. आइए जानते हैं इस मामले पर अब तक क्या हुआ?

मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून पर मेघालय आए नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम के रहस्यमय ढंग से लापता होने की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझ रही है, तो इस मामले अगर शक कि निगाह से देखा जाए तो साजिश की बू भी आती है. पुलिस जांच में सामने आया है कि मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स स्थित नोंग्रियाट गांव में बिताए गए उनके 12 घंटों की अब पुष्टि हो चुकी है. राजा का शव 2 जून को एक गहरे खड्ड से बरामद हुआ, जबकि सोनम की तलाश अभी भी जारी है. एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस टीमें उसकी खोज में जुटी हैं.

जानकारी के अनुसार, 21 मई को यह जोड़ा शिलॉन्ग के एक गेस्टहाउस में रुका. 22 मई को इन्होंने स्कूटी किराए पर ली और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोहरा (चेरापूंजी) की ओर रवाना हुए. मावलाखियात गांव पहुंचकर स्कूटी पार्क की और दो स्थानीय गाइडों- भाकुपर वांशाई और अल्बर्ट पीडी – की मदद से 3,000 सीढ़ियां उतरकर नोंग्रियाट गांव के ‘शिपारा होमस्टे’ में रुके.

कहां है सोनम?

होमस्टे की मालिक सिआंती सोखलेट ने बताया कि शाम 5:30 बजे के करीब वे पहुंचे और एक रात के लिए कमरा लिया. रात का खाना खाया और अगली सुबह 6 बजे यह जोड़ा रवाना हो गया. उन्होंने नाश्ता करने से इनकार कर दिया था. गाइड अल्बर्ट पीडी ने बताया कि 23 मई को सुबह 10 बजे उसने दंपति को तीन अन्य पुरुषों के साथ मावलाखियात की ओर सीढ़ियां चढ़ते देखा था. इसके बाद से वे लापता हैं.

सोनम- राजा के साथ वे तीन लोग कौन?

परिवार का मानना है कि सोनम का अपहरण किया गया हो सकता है और उन्होंने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है. इस रहस्य की परतें अब धीरे-धीरे खुल रही हैं, लेकिन सोनम का पता लगना अब भी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है.

वहीं बीते दिन सोनम और राजा का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें राजा और सोनम को देखा जा सकता है उस सीसीटीवी फुटेज में सोनम वहीं सफेद शर्ट पहनी हुई है तो राजा के शव के साथ बरामद हुआ अब ऐसे साजिश की बू कहीं न कहीं से आ रही है तो वहीं गाइड के मुताबिक बताया जा रहा है सोनम और राजा के साथ तीन पुरुषों और अब वो कौन थे इसकी भी जांच की जा रही है. 

Similar News