कर्ज वसूलने के लिए बच्ची को 3 लाख में बेचा, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

गुजरात के साबरकांडा जिले में तीन सूदखोरों ने 7 साल की बच्ची का अपहरण किया और बच्ची के पिता से कर्ज वसूलने के लिए उसे राजस्थान में एक व्यक्ति को बेच दिया. इसके बाद लड़की के परिवार ने कोर्ट में शिकायत की. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने कहा कि तीनों गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़की का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.;

( Image Source:  canva )

Sabarkantha News: गुजरात में एक लड़की का किडनैप करने के बाद उसे 3 लाख में बेचने का मामला सामने आया है. प्रदेश के साबरकांडा जिले में तीन सूदखोरों ने 7 साल की बच्ची का अपहरण किया और बच्ची के पिता से कर्ज वसूलने के लिए उसे राजस्थान में एक व्यक्ति को बेच दिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में लड़की 3 लाख में बेच दिया गया. इसके बाद लड़की के परिवार ने कोर्ट में शिकायत की. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने कहा कि तीनों गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़की का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. घटना की जानकारी 19 दिसंबर को मिली थी. आरोपियों में अर्जुन नट, शरीफा नट और लखपति नट शामिल हैं.

7 दिन की रिमांड पर भेजे गए आरोपी

इस मामले में पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के कुछ घंटों बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें सात दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. जांच में पता चला कि अर्जुन नट ने लड़की के पिता को तय ब्याज दर पर 60,000 रुपये उधार दिए थे. एक अधिकारी ने बताया कि ब्याज की किस्त समय से देने के बाद भी, अर्जुन और शरीफा ने उससे 3 से 4 लाख रुपये की बढ़ती हुई रकम मांगी. मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और खाली जगह पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया. इसके बाद तीनों ने उसकी बेटी को किडनैप किया और अजमेर के एक गांव में 3 लाख में बेच दिया.

बच्ची का रेस्क्यू

पुलिस की जांच में आरोपियों ने बच्ची को कहां बेचा इसके बारे में बताया. पुलिस ने कहा कि हमनें उन खाली कागजों के बारे में भी पता किया, जिस पर बच्ची के पिता के साइन कराए गए थे. पिता एक दिहाड़ी मजदूरी करता है और आरोपी भी मजदूर और घरेलू काम करते हैं. आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस बच्ची तक पहुंची. पुलिस ने अब इस मामले की आगे की जांच कर रही है. यह भी पता लगा रही है कि बच्ची के पिता के हस्ताक्षर का कहीं गलत उपयोग तो नहीं किया गया है.

Similar News