Sofik SK ने सरेआम गर्लफ्रेंड को किया Kiss और फिर... MMS नहीं, बंगाली इन्फ्लुएंसर के ये 5 वायरल वीडियो को बार-बार देख रहे लोग

बंगाली डिजिटल क्रिएटर सोफिक SK इन दिनों सोशल मीडिया पर तब सुर्खियों में आ गया जब उसकी गर्लफ्रेंड को किस करते हुए एक कथित वीडियो वायरल हो गया. वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुआ और इसके असली या AI-जनरेटेड होने पर बहस छिड़ गई. इसी बीच सोफिक के अन्य डांस और रोमांटिक वीडियो भी तेजी से वायरल हुए, जिन पर यूज़र्स द्वारा ट्रोलिंग जारी है. हालांकि, इन वायरल क्लिप्स की किसी भी आधिकारिक स्रोत द्वारा पुष्टि नहीं की गई है.;

( Image Source:  instagram.com/sofik1___sonali )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 20 Nov 2025 12:26 AM IST

Sofik SK Viral MMS, Bengali Influencer Girl Friend Kissing Video:  पश्चिम बंगाल का लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर Sofik SK इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. सोफिक Palli Gram TV का प्रमुख एक्टिंग मेंबर है और अपने कॉमेडी, ड्रामा और लोकनाट्य-स्टाइल वीडियोज़ के लिए जाना जाता है. 'Sofiker Chalaki', 'Judge vs Police' और 'Master Plan' जैसे वायरल वीडियो उसके फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इन वीडियो में उसकी कॉमिक टाइमिंग और गांव की नाटक शैली वाली एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आती है. हालांकि, इस बीच उसका अपनी गर्लफ्रेंड को किस करते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है...

sofik1_ sonali नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किए गए इस वीडियो में सोफिक अपनी गर्लफ्रेंड को किस करता हुआ दिखाई देता है... उसने वीडियो में लिखा भी है- My Girlfriend... हालांकि, यह वीडियो असली है या AI से बनाई हुई, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, इसके अलावा, भी उसके एक लड़की के साथ कई वीडियो वायरल हुए हैं. .. जिसमें वह डांस करता और रोमांस करता हुआ दिखाई दे रहा है.... इस दौरान वह आपत्तिजनक इशारे भी कर रहा है.

सोफिक का ‘नागिन डांस’ वीडियो वायरल, ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू

हाल ही में सोशल मीडिया पर सोफिक का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक लड़की के साथ रील बनाता दिख रहा है... बैकग्राउंड में चल रहे गाने की लाइन- हसीना हो पसीना, तू ता नागिन वाला डांस करेलू... ने यूज़र्स को ट्रोलिंग का नया बहाना दे दिया.

वीडियो वायरल होते ही कई यूज़र्स ने इसे कथित MMS विवाद से जोड़ते हुए मीम्स बना डाले. सोशल मीडिया पर कुछ दावे यह भी कर रहे हैं कि वीडियो में दिख रही लड़की का नाम दूस्तू सोनाली है, लेकिन इन दावों की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

सोशल मीडिया पर बहस तेज- असली या फेक?

वायरल क्लिप सामने आते ही प्लेटफॉर्म्स पर बहस छिड़ गई. कुछ लोग इसे वास्तविक बता रहे हैं, तो कई इसे डीपफेक या एडिटेड वीडियो करार दे रहे हैं.

मामला इसलिए ज्यादा चर्चा में है क्योंकि हाल के महीनों में कई यूट्यूबर्स और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स के नाम भी कथित MMS विवादों में उछाले गए हैं.

वायरल वीडियो की कोई पुष्टि नहीं

State Mirror Hindi यह स्पष्ट करता है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी कथित MMS या वायरल क्लिप की अब तक किसी भी आधिकारिक स्रोत द्वारा पुष्टि नहीं की गई है. खबर केवल यूज़र्स के दावों और वायरल सोशल मीडिया ट्रेंड के आधार पर है.

Similar News