Viral MMS के बाद गर्लफ्रेंड को Kiss करते Sofik SK का वीडियो काट रहा गदर, लोगों की रातों की नींद हुई गायब; बार-बार कर रहे प्ले
बंगाली इन्फ्लुएंसर Sofik SK का गर्लफ्रेंड Dustu Sonali के साथ नया वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इससे पहले दोनों का 15 मिनट 38 सेकंड का MMS वायरल होने के बाद वे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. सोनाली एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं और दोनों के कई रोमांटिक वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं. सोफिक एसके, Palli Gram TV के एक्टिंग मेंबर हैं और अपने कॉमिक लोकनाट्य-स्टाइल कंटेंट से बड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं.;
Sofik Sk Girlfriend New Video Viral: बंगाली इन्फ्लुएंसर सोफिक एसके का एक नया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपनी गर्लफ्रेंड दुस्तू सोनाली को बांहों में भरकर किस करते हुए नजर आ रहा है. बैकग्राउंड में बंगाली गाना बज रहा है. इसके पहले, दोनों का 15 मिनट 38 सेकंड का MMS जमकर वायरल हुआ था, जिसके बाद से वे मीडिया में छाए हुए हैं. लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं.
Sofik SK और Dustu Sonali ने इस वीडियो को आज यानी 21 नवंबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे अब तक 42 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, इस पर लोगों ने भी जमकर कमेंट किए हैं. एक ने कहा- बहुत हॉट लग रही हो. इस रील को sofik1___sonali नाम के हैंडल से पोस्ट किया है.
Sofik SK की गर्लफ्रेंड सोनाली कौन हैं?
सोफिक एसके की गर्लफ्रेंड सोनाली भी एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट dustu_sonali18__official_ पर 2.33 लाख फॉलोअर्स हैं. मात्र 130 पोस्ट के बावजूद उनकी कई रील्स पर मिलियन व्यूज मिलते हैं, जो उनकी लोकप्रियता का संकेत है.
Sonali–Sofik के वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर सोफिक और सोनाली के कई वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में सोनाली, चलती कार में सोफिक को किस करती दिखाई देती हैं, जबकि सोफिक सो रहा होता है. एक अन्य वीडियो में सोफिक सोनाली को चूमते हुए नजर आते हैं,
सबसे ज्यादा चर्चा उस वीडियो की है जिसमें दोनों बेड पर लिपलॉक करते दिखाई देते हैं. इस वीडियो पर 'My Girlfriend' कैप्शन है और इसे अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं,
कौन हैं Sofik SK?
सोफिक एसके, Palli Gram TV के प्रमुख एक्टिंग मेंबर हैं. वे अपने कॉमेडी, ड्रामा और लोकनाट्य-स्टाइल कंटेंट के लिए जाने जाते हैं. ‘Sofiker Chalaki’, ‘Judge vs Police’ और ‘Master Plan’ जैसे वीडियो से उन्हें बड़ी लोकप्रियता मिली. उनकी गांव की नाटक शैली और कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खूब पसंद आती है. हाल में उनका गर्लफ्रेंड सोनाली के साथ ‘हसीना हो पसीना में तू ता नागिन वाला डांस करेलू’ गाने पर बना रील भी तेजी से वायरल हो रहा है.