बिना ब्लाउज पहने साड़ी के साथ Neha Singh का शेकी-शेकी वीडियो हुआ वायरल, 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज, यूजर्स ने कहा- तुम तो बवाल हो
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कोई न कोई चेहरा वायरल होता है, लेकिन कुछ नाम ऐसे होते हैं जो ट्रेंड को पूरी तरह अपने नाम कर लेते हैं. इन दिनों यही कमाल कर रही हैं नेहा सिंह. पायल गेमिंग से लेकर 19 मिनट 34 सेकंड तक के अलग-अलग वीडियोज ने इंटरनेट पर मानो चक्का जाम कर दिया है. हर प्लेटफॉर्म पर बस एक ही चर्चा है, नेहा सिंह का वायरल वीडियो.;
सोशल मीडिया की दुनिया में एंटरटेनमेंट का लेवल हर दिन नए रंग दिखा रहा है, और इस बार सुर्खियों में हैं इंटरनेट सेंसेशन नेहा सिंह. अपने लेटेस्ट शेकी-शेकी डांस वीडियो में नेहा ने ऐसा अंदाज़ दिखाया कि देखते ही देखते क्लिप वायरल हो गई. बिना ब्लाउज साड़ी को कैरी करने का उनका बोल्ड और अलग स्टाइल जहां लोगों को हैरान कर रहा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
वहीं उनके एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स फैंस को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. यही वजह है कि इस वीडियो ने महज कुछ ही समय में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं और कमेंट सेक्शन में यूजर्स लगातार कह रहे हैं “तुम तो बवाल हो”.
‘शेकी-शेकी’ गाने पर डांस
अगर आपने ईशा मालवीय का ‘शेकी-शेकी’ गाना देखा है, तो आप जानते हैं कि वह कितना पॉपुलर हुआ था. लेकिन इस बार सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि नेहा सिंह का लेटेस्ट वीडियो उस ट्रेंड से भी कहीं ज्यादा बोल्ड और असरदार है. जिस अंदाज़ में नेहा ने डांस किया है, उसने लोगों को चौंका भी दिया और आकर्षित भी.
साड़ी के साथ नहीं पहना ब्लाउज
वीडियो में नेहा सिंह का अवतार देखते ही बनता है. व्हाइट और गोल्डन साड़ी में मराठी स्टाइल लुक, खुले बाल और कॉन्फिडेंट एक्सप्रेशन, सब कुछ बेहद ग्रेसफुल है. लेकिन इसी एलिगेंस के बीच एक ऐसा ट्विस्ट है जिसने वीडियो को वायरल बना दिया. नेहा ने साड़ी के साथ ब्लाउज नहीं पहना, बल्कि साड़ी को बेहद अनोखे अंदाज़ में कैरी किया. यही वजह है कि लोग इस वीडियो से नजरें नहीं हटा पा रहे.
व्यूज और कमेंट्स की बाढ़
नेहा सिंह के इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों यूजर्स ने इस पर कमेंट्स किए हैं. किसी ने उनके फिगर की तारीफ की, तो किसी ने उनके डांस को “कमाल” बताया. कमेंट सेक्शन में फैंस का जोश साफ दिखता है. हर कोई अपने अंदाज़ में नेहा की तारीफ कर रहा है.
कौन हैं नेहा सिंह?
नेहा सिंह सोशल मीडिया की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह पहले भी “घूंघट जले” जैसे गानों में नजर आ चुकी हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका हर वीडियो लाखों व्यूज बटोर लेता है. नेहा सिर्फ वीडियो नहीं बनातीं, बल्कि हर बार एक नया ट्रेंड सेट कर देती हैं और यही उन्हें भीड़ से अलग बनाता है.