Viral Video : जूस बनाने वाली मशीन में निकला सांप, कंपनी की हाइजीन और सुरक्षा पर उठा सवाल

सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने दर्शकों को हैरान कर दिया है. जब एक वर्कर ब्लू बैरी से सांप को निकालने में कोशिश करता है और उसे निकालने में कामयाब हो जाता है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 1 Jan 2025 5:45 PM IST

सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने दर्शकों को हैरान कर दिया है, जिसमें जूस प्रोडक्शन फैक्ट्री में एक असामान्य और परेशान करने वाली घटना दिखाई गई है. वीडियो में, जूस निकालने की एक बड़ी मशीन के अंदर ब्लू बैरी के एक बड़े बैच के बीच एक सांप रेंगता हुआ दिखाई दे रहा है.

सांप का वीडियो उस स्ट्रेस्फुल मोमेंट को कैद करता है जब जहरीला रेप्टाइल खतरनाक रूप से ब्लू बैरी के साथ मिक्स होने के करीब आता है. हालांकि की कई कोशिशों के बाद, एक वर्कर ब्लू बैरी से सांप को निकालने में कोशिश करता है और उसे निकालने में कामयाब हो जाता है. हालांकि, जानवरों के इस वीडियो को देखने के बाद कई नेटिज़न्स नाराज़ हैं.

कई लोग इसे सामान्य घटना मान रहे हैं, जबकि कुछ यूज़र का कहना है कि सांप दिखने के बाद उसे निकाल लिया गया, लेकिन और कितने कीड़े-मकोड़े, बिच्छू, मेंढक बिना दिखे जूस में मिल जाते होंगे! क्या यह सामान्य है या कंपनी की हाइजीन और सुरक्षा पर सवाल उठाने वाली बात है?. 

यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं

इस चौंकाने वाली घटना पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसी सेटिंग में फ़ूड सिक्योरिटी के बारे में अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा, 'आह, अब हमें पता चला कि कभी-कभी अंगूर के रस का स्वाद इतना तीखा क्यों होता है.' एक अन्य ने कहा, 'क्या होगा अगर सांप ने फलों में अपना जहर छोड़ दिया हो...किसी भी तरह?' एक तीसरे यूजर ने शेयर किया, 'मेरा तो अब खाने पीने की चीज़ से भरोसा ही उठ गया. अब बस जिंदगी में कच्ची सब्जी और फल खाना ही शुद्ध है.' चौथे यूजर ने कमेंट किया, 'जहर तो बचने के समय जरूर छोड़ा होगा, और मशीन चल रहा है.' 

बीयर की बोतल में छिपकली 

हालांकि ये पहला मामला नहीं है हाल ही में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई इलाके में एक शराब की दुकान पर गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक कस्टमर ने जब शराब की दुकान से खरीदी गई बीयर की बोतल खोली तो उसमें मरी हुई छिपकली निकली. यह मामला तब और बढ़ गया जब कस्टमर्स ने दुकान के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी और बहस छिड़ गई.

सांभर में जीरे नहीं कीड़े थे 

वहीं तकरीबन एक महीने पहले वंदे भारत ट्रेन से भी एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया था. वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री को खराब खाना परोसा गया है. स्टाफ द्वारा यात्री को परोसे गए सांभर में कीड़े निकले थे. यह घटना तिरुनेलवेली से चेन्नई रेलवे रूट पर हुई थी. वंदे भारत ट्रेन में खराब खाने की तस्वीरें और वीडियो यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. वीडियो में सांभर में काले कीड़े तैरते नजर आ रहे हैं. यात्री अपनी उंगलियों से सांबर से कीड़े निकालता दिख रहा है, जो भुने हुए जीरे की तरह दिख रहे हैं.

Similar News