Begin typing your search...

शराब की दुकान में चोरी करने घुसा, बोतल देख खुद को नहीं कर पाया कंट्रोल; पीकर हुआ बेहोश

नरसिंगी में एक शराब की दुकान की छत तोड़कर अंदर घुसने और नकदी और शराब की बोतलें चुराने के बाद एक चोर नशे में धुत होकर दुकान के फर्श पर पड़ा हुआ पकड़ा गया. सुबह दुकान के मालिक ने उसे दुकान में पाया, उसके बाद पुलिस को जानकारी दी और उसे अरेस्ट कराया.

शराब की दुकान में चोरी करने घुसा, बोतल देख खुद को नहीं कर पाया कंट्रोल; पीकर हुआ बेहोश
X
( Image Source:  Representative image freepik )

मेदक जिले के नरसिंगी में सोमवार सुबह एक शराब की दुकान में चोरी करने के इरादे से घुसे व्यक्ति को उस समय पकड़ा गया, जब वह शराब पीने के बाद पूरी तरह से नशे में चूर होकर फर्श पर पड़ा हुआ था. यह घटना कनक दुर्गा वाइन शॉप की है, जहां दुकान के मालिक परशा गौड़ ने जब दुकान खोली, तो उन्हें यह अजीब दृश्य देखने को मिला.

रविवार रात चोर ने दुकान में घुसने के लिए छत में एक एस्बेस्टस शीट की सेंध लगाई और अंदर दाखिल हो गया. चोर ने वहां रखी नकदी और शराब की बोतलें अपने बैग में भर लीं. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उसने शराब पीने के बाद खुद को नशे में डाल लिया और पूरी तरह से बेहोश हो गया.

पुलिस ने इलाज के बाद चोर को किया गिरफ्तार

जब दुकान के मालिक ने सुबह देखा, तो वह चोर को पूरी तरह से होश खोए हुए पाया. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, और पुलिस ने उसे नशे की हालत में देखा. बाद में, उसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, और फिर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी चोर भी अपनी गलतियों की कीमत बहुत ज्यादा चुकाते हैं.

अगला लेख