LAC पर सुधरे हालात, पीछे हटने लगी दोनों देशों की सेना, इस दिन से शुरू होगी पेट्रोलिंग
पूर्वी लद्दाख से अच्छी खबर सामने आई है. यहां डेमचोक और टेपसांग मैदानों से भारत और चीन के सैनिक पीछे हटने लगे हैं. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों देशों के बीच समझौते के मुताबिक भारतीय सैनिकों ने अपनी गाड़ियां, गोला-बारूद वापस पीछे खींच लिया है.;
India-China Border: पूर्वी लद्दाख से अच्छी खबर सामने आई है. यहां डेमचोक और टेपसांग मैदानों से भारत और चीन के सैनिक पीछे हटने लगे हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दोनों देशों के बीच समझौते के मुताबिक भारतीय सैनिकों ने अपनी गाड़ियां, गोला-बारूद वापस पीछे खींच लिया है.
भारत और चीन ने चार दिन पहले पेट्रोलिंग पर सहमति जताई थी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि भारत और चीन में सीमा पर पेट्रोलिंग सिस्टम को लेकर समझौता हुआ है. इससे मई, 2020 (गलवान टकराव) से पहले की स्थिति वापस आएगी.
4 दिन पहले हुई थी बात
भारत ने बीते सोमवार को ऐलान किया था कि भारत और चीन पूर्व लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भ्रमण के लिए समझौते पर सहमत हुए हैं इसके बाद इस समझौते को एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जाने लगा क्योंकि पूर्वी लद्दाख में पिछले चार साल से अधिक समय से दोनों देशों के बीच सैन्य गतिरोध जारी थी. समाधान की कई बार कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बनी.
वहीं एस जयशंकर ने कहा था कि भारत और चीन के बीच सैनिक उसी तरह गश्त कर सकेंगे जैसे वे दोनों पक्षों के बीच सैन्य गतिरोध शुरू होने से पहले किया करते थे और चीन के साथ सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है. दरअसल, जून 2020 में गलवान घाटी में हुई भीषण झड़प के बाद भारत और चीन के बीच संबंध बिगड़ गए थे.