'पहले शादी और फिर कब्जा...चुन-चुनकर निकाले जाएंगे', झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर शिवराज सिंह चौहान का ऐलान
Shivraj Singh Chouhan: भाजपा ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है तो झारखंड में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) लागू किया जाएगा, जिससे आदिवासी आबादी प्रभावित हुई है. आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में राजनीतिक लड़ाई तेज़ हो गई है.;
Shivraj Singh Chouhan on Bangladeshi Infiltrators In Jharkhand: झारखंड में लगातार घुसपैठियों को लेकर खबर सुर्खियों में रही है. झारखंड के गोड्डा संसदीय क्षेत्र से सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) मुखर हो कर संसद के कार्यकाल में इस मुद्दे को उठाते रहे हैं. उनका कहना है कि ये घुसपैठिए लगातार आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने का काम कर रहे हैं. अब इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कूद पड़े हैं. उन्होंने इस बात को साफ कर दिया है कि जैसे ही झारखंड में बीजेपी की सरकार बनती है, तो उनकी सरकार राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) लागू कर घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकालने का काम करेगी.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'हम झारखंड में एनआरसी लागू करेंगे, स्थानीय निवासियों की पहचान के लिए नागरिकता रजिस्टर बनाएंगे और राज्य से चुन-चुन कर घुसपैठियों को निकालेंगे.' उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य राज्य की बदलती पॉपुलेशन डेमोग्राफी पर चिंताओं को दूर करना है, जिसे बांग्लादेश से कथित घुसपैठ के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.'
घुसपैठिए कैसे कर रहे जमीन पर कब्जा?
केंद्रीय मंत्री ने घुसपैठिए का सामाज पर प्रभाव पड़ने की बात करते हुए दावा किया कि घुसपैठिए ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहे हैं और आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'घुसपैठिए आते हैं, हमारी ज़मीन पर कब्ज़ा करते हैं और इतना ही नहीं - वे आदिवासी बेटियों से शादी करते हैं. कई महिलाओं को धोखे से शादी के लिए मजबूर किया जाता है, जिसके बाद उनके नाम पर संपत्तियां खरीदी जाती हैं, जिससे ये घुसपैठिए संपत्ति के मालिक बन जाते हैं. वे चुनाव लड़ रहे हैं और स्थानीय प्रशासन पर नियंत्रण हासिल कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के अवसर कम हो रहे हैं.'
रोटी, माटी और बेटी का बताया अर्थ
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''रोटी' रोजगार का प्रतीक है, 'माटी' का अर्थ घुसपैठियों से हमारी भूमि की रक्षा करना है और 'बेटी' का अर्थ हमारी बेटियों की रक्षा करना है . इन तीनो बचाना हमारा संकल्प है. हम झारखंड में एनआरसी लागू करेंगे नागरिकता का रजिस्टर बनाएंगे, जिसका स्थानीय निवासी रजिस्टर होगा और जो घुसपैठिये हैं उनको चुन-चुन के बाहर निकाल जाएगा.' उन्होंने कहा कि पहले संथाल क्षेत्र में आदिवासियों की आबादी 44% से अधिक थी। अब यह घटकर 28% रह गई है. आबादी इन घुसपैठियों से बुरी तरह प्रभावित है.
44 से घटकर 28 % हुई आदिवासी जनसंख्या
उन्होंने कहा, 'भाजपा का संकल्प पत्र जल्द ही जारी होने वाला है. यह चुनाव सिर्फ मुख्यमंत्री या पार्टी चुनने का नहीं है. बल्कि, यह झारखंड को बचाने का चुनाव है. रोटी, बेटी और माटी हमारा संकल्प है. बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण यहां की जनसांख्यिकी तेजी से बदल रही है. संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी जो कभी 44 प्रतिशत थी, अब घटकर 28 प्रतिशत रह गई है. अन्य समुदाय भी इन घुसपैठियों से काफी प्रभावित हो रहे हैं.'
हेमंत पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप
शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों की मदद कर रही है. उन्होंने कहा, 'हेमंत सोरेन और उनके गठबंधन के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसा करने की अनुमति दे रही है. वे इन घुसपैठियों को आधार कार्ड प्राप्त करने, मतदाता सूची में पंजीकरण कराने में मदद कर रहे हैं और वे गंभीर खतरा पैदा करते हैं.'