महाराष्ट्र में तलाशी विवाद, फडणवीस का भी बैग हुआ चेक, अब क्या कहेंगे उद्धव ठाकरे?
महाराष्ट्र में हाल ही में एक तलाशी विवाद सामने आया है, जिसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बैग चेक किया गया. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'कोल्हापुर में मेरा बैग चेक किया गया, इसके बाद 7 नवंबर को भी चेकिंग हुई और इसमें गलत क्या है.;
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही राज्य की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. यवतमाल में उद्धव ठाकरे के सामान की नियमित जांच को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, जिस पर भाजपा ने पलटवार किया है.
भाजपा ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के बैग की भी हवाईअड्डा अधिकारियों द्वारा उसी तरह जांच की जाती दिखाई दे रही है, जैसे कि उद्धव ठाकरे के सामान की की गई थी.
लातूर में नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, चुनावी माहौल और प्रशासन की सख्ती दोनों बढ़ती जा रही हैं. इस बीच, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की लातुर में चुनाव अधिकारियों ने जांच की, जिससे एक और विवाद खड़ा हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि गडकरी के हेलीकॉप्टर की जांच से कुछ समय पहले, उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की भी जांच की गई थी.
कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) दोनों ने इसे "राजनीतिक उत्पीड़न" करार दिया है, जबकि भाजपा इसे प्रशासन की निष्पक्षता और पारदर्शिता का उदाहरण मान रही है. चुनाव आयोग का कहना है कि ऐसे कदम केवल चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाए जाते हैं.
क्या बोले फडणवीस?
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'कोल्हापुर में मेरा बैग चेक किया गया, इसके बाद 7 नवंबर को भी चेकिंग हुई. उद्धव जांच का विरोध कर लोगों का ध्यान भटका रहे हैं, वे रोकर-चिल्लाकर वोट हासिल करना चाहते हैं. बैग चेकिंग में गलत क्या है. चुनाव प्रचार के दौरान हमारे भी बैग चेक होते हैं. उद्धव को हताशा के इस स्तर पर आने की जरूरत नहीं है. लेकिन कुछ लोगों को तमाशा करने की आदत होती है.'