फीस न भर पाने की ऐसी सजा.., VIDEO देख आपको भी आएगा गुस्सा; जानिए मामला

सिद्धार्थनगर के एक स्कूल में फीस न जमा करने वाले छात्रों को कान पकड़ कर धूप में बैठा दिया जिसके बाद स्कूल पर लोगों को बहुत गुस्सा आ रहा है. जिसके बाद जिले के स्कूल मेंनेजमेंट ने मामले की जांच के आदेश दिए है.;

( Image Source:  X/KaunSandeep )
Curated By :  प्रिया पांडे
Updated On : 27 Nov 2025 3:02 PM IST

सिद्धार्थनगर के एक प्राइवेट स्कूल में फीस न जमा करने वाले छात्रों के साथ एक अजीब हरकत की है. जिस पर बहुत कॉन्ट्रोवर्शी हो रही है. स्कूल के प्रिंसिपल ने स्टूडेंट को स्कूल से बाहर निकालकर धूप में बैठा दिया. जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, तो जिला के स्कूल डायरेक्टर(DIOS) ने मामले की जांच के आदेश दिए.

स्कूल मेंनेजमेंट का कहना है कि उन्होंने यह कदम बैंक लोन का दबाव बढ़ने के कारण उठाया. स्कूल का दावा है कि कई पेरेंट्स द्वारा समय पर फीस न जमा करने से पैसे की समस्या खड़ी हो गई है और इस वजह से उन्हें ऐसा सख्त कदम उठाना पड़ा.

स्टूडेंट्स की बेइज्जती

श्यामराजी हाईस्कूल, इटावा में मंगलवार को यह घटना घटी, जहां करीब 50 स्टूडेंट्स को फीस न जमा करने की वजह से स्कूल से बाहर कर दिया गया. बच्चों को धूप में बैठा दिया गया, जिसके बाद वे अपमानित महसूस कर रहे थे. कुछ छात्रों की रो रहे थे और वे अपना चेहरा छिपा रहे थे.

जांच के आदेश

घटना का वीडियो जब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ, तो जिला स्कूल डायरेक्टर ने तत्काल जांच के आदेश दिए. वीडियो में स्कूल मेंनेजमेंट ने खुद कहा कि बैंक लोन के दबाव और फीस न जमा करने की वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.

स्कूल प्रबंधन की चेतावनी

स्कूल के प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को चेतावनी दी कि यदि 15 तारीख तक फीस जमा नहीं की गई, तो बच्चों को डेली 5 रुपये का फाइन देना होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि पेरेंट्स समय पर फीस जमा नहीं करते हैं, तो बच्चों को घर बैठाया जाएगा. एक घंटे बाद सभी छात्रों को स्कूल में जाने दे दिया गया.

Similar News