तलाक के बाद आए पैनिक अटैक्स! Sania Mirza का खुलासा सिंगल मदर बनना बहुत कठिन है, बेटे को देना चाहती हैं नॉर्मल बचपन

सानिया इस दौरान शोएब मलिक के साथ तलाक के बाद अपने पैनिक अटैक्स के बारें में खुलकर बताया. उन्होंने अपने नए यूट्यूब चैनल पर फराह खान से कहा, 'मुझे एक लाइव शो में जाना था और मैं अपनी लाइफ की बुरे दौर से गुजर रही थी. लेकिन मुझे शूट में जाने पर घबराहट महसूस हो रही थी.;

( Image Source:  Instagram : mirzasaniar, shoaib_sania_squad )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 13 Nov 2025 2:38 PM IST

बच्चों को पालना-पोसना अपने आप में बहुत मुश्किल काम है. लेकिन जब माता-पिता कोई मशहूर हस्ती हों, तो यह काम और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाता है. हर वक्त पपराज़ी (फोटोग्राफरों) की नजर रहती है और दुनिया को ऐसे माता-पिता के बच्चे से बहुत बड़ी उम्मीदें होती हैं कि वह भी कुछ खास कर दिखाएगा. भारत की मशहूर पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा यह बात अच्छी तरह समझती हैं. उनके और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बेटे इज़हान मिर्ज़ा मलिक अभी सिर्फ सात साल के हैं, लेकिन सानिया ने उनसे पहले ही बात कर ली है कि मशहूर माता-पिता के बच्चे होने का दबाव कैसे झेलना है. 

न्यूज़18 चैनल को दिए एक खास इंटरव्यू में सानिया ने बताया, 'इज़हान का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ है जहां माता-पिता बहुत सफल और कामयाब हैं. इसलिए लोगों की नजरें हमेशा उस पर लगी रहती हैं. वह पैदा भी नहीं हुआ था कि लोग मुझसे पूछने लगे थे क्या वह क्रिकेट खेलेगा या टेनिस? मैं समझ सकती हूं कि लोग ऐसा क्यों पूछते हैं. उनका इरादा बुरा नहीं होता, लेकिन यह बहुत अजीब लगता है कि जो बच्चा अभी दुनिया में आया भी नहीं, उससे दो खेलों में से एक चुनने की उम्मीद की जा रही हो! और यह सवाल उसके पूरे जीवन में उसके साथ चलते रहेंगे.' 

हार जाना ही ठीक है 

इज़हान को फुटबॉल खेलना पसंद है और वह जुवेंटस क्लब की अंडर-8 टीम में खेलता है. लेकिन सानिया ने यह तय किया है कि उसे कोई खेल सिर्फ इसलिए खेलने की मजबूरी न हो क्योंकि उसके मम्मी-पापा खुद बड़े खिलाड़ी हैं. सानिया कहती हैं, 'मैंने उसे पहले से ही बैठाकर समझा दिया है कि दुनिया उस पर क्या-क्या दबाव डालेगी. मैंने कहा कि हार जाना बिल्कुल ठीक है. अगर वह खेलना ही नहीं चाहता, तो कोई खेल न खेलना भी पूरी तरह ठीक है. सिर्फ इसलिए कि मैं उसकी मां हूं और एक बड़ी टेनिस खिलाड़ी रही हूं, लोग उससे खेलने की उम्मीद करते हैं. लेकिन ऐसा होने की संभावना बहुत कम है.' 

उसका बचपन नार्मल नहीं है 

सानिया के लिए अच्छे माता-पिता बनने का सबसे पहला कदम यही था कि वे यह मान लें कि इज़हान का बचपन पूरी तरह नार्मल नहीं हो सकता. वे कहती हैं, 'माता-पिता के तौर पर हमें उसकी हर तरह से रक्षा करनी है और कोशिश करनी है कि उसकी जिंदगी को जितना हो सके नार्मल बनाया जाए. लेकिन मुझे यह भी मानना पड़ेगा कि मैं उसे पूरी तरह सामान्य नहीं बना सकती. जिस माहौल में वह रह रहा है, वह सामान्य बच्चों वाला नहीं है. मैं इस बात से मुंह नहीं मोड़ सकती और यह नहीं कह सकती कि वह बिल्कुल एक आम बच्चा है. वह एक आम परिवार में पैदा नहीं हुआ है. अगर मैं इस सच से भागूंगी, तो पेरेंटिंग का काम और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा.'

लोग आपको कैसे जानते हैं?

यह सब तब शुरू हुआ जब इज़हान सिर्फ चार साल के थे. एक दिन उन्होंने अपनी मां से पूछा, 'मम्मी, सब लोग आपका नाम कैसे जानते हैं? और लोग आपसे फोटो क्यों खिंचवाते हैं? यही सवाल उन्होंने अपने पापा से भी किया. छोटे इज़हान के लिए यह सब सामान्य लगता था. लेकिन अब वह समझने लगा है कि उसके घर की जिंदगी दूसरों से अलग है. सानिया आगे बताती हैं, 'लेकिन इज़हान जानता है कि उसकी मां ऑफिस नहीं जाती. इससे फायदा भी है मैं हमेशा उसे स्कूल छोड़ने और लाने के लिए अवेलेबल रहती हूं. दूसरी तरफ, वह यह भी समझता है कि मम्मी कभी-कभी काम के कारण चार-पांच दिन लगातार घर से दूर रहती हैं.' इस तरह सानिया अपने बेटे को बचपन से ही सच के साथ-साथ इमोशनली रूप से मजबूत बनाने की कोशिश कर रही हैं, ताकि वह मशहूर माता-पिता के बच्चे होने के दबाव को आसानी से झेल सके. 

पैनिक अटैक्स के बारें में

सानिया इस दौरान शोएब मलिक के साथ तलाक के बाद अपने पैनिक अटैक्स के बारें में खुलकर बताया. उन्होंने अपने नए यूट्यूब चैनल पर फराह खान से कहा, 'मुझे एक लाइव शो में जाना था और मैं अपनी लाइफ की बुरे दौर से गुजर रही थी. लेकिन मुझे शूट में जाने पर घबराहट महसूस हो रही थी मैं बुरी तरह से कांप रही थी.' सानिया ने आगे कहा, 'उस वक्त फराह मेरे पास सेट पर आई और उन्होंने मुझे संभाला. इसके बारें में उन्होंने और अधिक बताना जरुरी नहीं समझा. लेकिन अपनी दोस्त फराह के सपोर्ट से उन्हें काफी हिम्मत मिली और वह शूट पर जा पाई.' सानिया का कहना है एक सिगंल मदर के तौर पर बच्चे की परवरिश बहुत ही कठिन होती है.' 

टूटी थी 14 साल की शादी 

बता दें कि साल 2010 में सानिया और शोएब ने शादी रचाई. इस शादी के आठ साल बाद 2018 में बेटे इजहान का स्वागत किया. 2024 में  सानिया ने शोएब से 'खुला' लिया. हालांकि सबसे ज्यादा शॉकिंग था जब शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से अपनी तीसरी शादी अनाउंस की. जिसमें न तो सना के घरवाले शामिल हुए न ही शोएब के. 

Similar News