फ्लाइट टिकट पर गया बन गया 'GAY', बीजेपी के नेता ने की बदलने की मांग, जानें दुनिया के ऐसे अजीब कोड के बारे में

गया का इंटरनेशनल एयरपोर्ट इन दुनिया चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि हाल ही में बीजेपी के नेता टिकट कोड से खुश नहीं हैं. दरअसल टिकट पर गया का कोड GAY है, जो सांसद को आपत्तिजनक लगा. उन्होंने इसे बदलने की मांग की है.;

( Image Source:  AI Perplexity )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 6 Aug 2025 2:22 PM IST

बिहार के गया शहर धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से बहुत खास माना जाता है. लेकिन इन दिनों ये हवाई अड्डा अपने नाम के कोड "GAY" को लेकर सुर्खियों में है. भाजपा के राज्य सभा सांसद भीम सिंह ने इस कोड को "असुविधाजनक और अनुचित" बताते हुए बदलने की मांग की है.

उनका कहना है कि इस कोड से शहर की गरिमा और सांस्कृतिक पहचान को ठेस पहुंचती है और इसे एक "सम्मानजनक" कोड में बदला जाना चाहिए.

LGBTQ+ समुदाय ने जताई आपत्ति

एक तरफ जहां सांसद को 'GAY' कोड आपत्तिजनक लग रहा है, वहीं दूसरी तरफ LGBTQ+ समुदाय को यह बात चुभ रही है. उनका कहना है कि 'GAY' शब्द को लेकर समाज में पहले से ही कई गलत सोच और भेदभाव हैं. अब इस कोड को बदलने की मांग को वे अपनी पहचान के अपमान के रूप में देख रहे हैं.

क्या सच में कोड बदला जा सकता है?

सांसद की मांग पर नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने संसद में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के तीन अक्षरों वाले कोड परमानेंट होते हैं और इन्हें सिर्फ़ बहुत खास मामलों में ही बदला जाता है, जैसे सुरक्षा का खतरा हो. इसका मतलब है कि गया एयरपोर्ट का 'GAY' कोड आसानी से नहीं बदला जा सकता है.

ये कोड कौन तय करता है?

ये कोड भारत सरकार नहीं बल्कि IATA नाम की एक इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन बनाती हैच ये संस्था कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर में स्थित है. IATA दुनिया भर के एयरपोर्ट्स के लिए खास तीन-अक्षर वाले कोड बनाती है ताकि एयरलाइन टिकट खरीदना आसान हो, बैग सही जगह पहुंचे और उड़ानों की सही जानकारी मिले. उदाहरण के लिए DEL मतलब दिल्ली, BOM मतलब मुंबई, BLR मतलब बेंगलुरु। ये कोड टिकट, बोर्डिंग पास, फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप और एयरपोर्ट के स्क्रीन पर दिखते हैं.

दुनिया में ऐसे अजीब कोड की लिस्ट

गया अकेला नहीं है जिसके कोड को लेकर हंसी-मजाक होता है. दुनिया भर में कई एयरपोर्ट्स के कोड ऐसे हैं जो पहली नजर में अजीब लगते हैं. जैसे सिओक्स गेटवे अमेरिका SUX,पोकोस डी काल्डास POO ब्राज़ील, फ्रेस्नो FAT अमेरिका,  डर्बी फील्ड LOL अमेरिका ओमेगा OMG नामीबिया, बटलर BUM अमेरिका

Similar News