वक्फ विधेयक को लेकर जुम्मे के दिन बवाल, सड़कों पर उतरे मुसलमान; हिरासत में ओवैसी के नेता- VIDEO

Waqf Ahmedabad Protests: लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद गुजरात के अहमदाबाद में कुछ मुस्लिम संगठनों द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. इस बिल के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 4 April 2025 4:46 PM IST

Waqf Ahmedabad Protests: लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद गुजरात के अहमदाबाद में कुछ मुस्लिम संगठनों द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. इस बिल के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं और वे केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. अहमदाबाद के विभिन्न इलाकों से जुटे प्रदर्शनकारियों ने मुख्य सड़कों पर मार्च निकाला, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. प्रदर्शन के दौरान कुछ स्थानों पर हल्का हंगामा भी देखने को मिला.

वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद देश के कई हिस्सों में इसका विरोध तेज़ हो गया है. विभिन्न मुस्लिम समुदायों और संगठनों ने सड़कों पर उतरकर बिल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कुछ स्थानों पर प्रदर्शन उग्र रूप भी लेता दिखा, जहां नाराज़गी जाहिर करते हुए लोगों ने नारेबाजी की और सरकार से बिल वापस लेने की मांग की.

कोलकाता में भी विरोध की लहर देखने को मिली, जहां वक्फ सुरक्षा संयुक्त मंच के बैनर तले मुस्लिम संगठनों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिम समाज की धार्मिक संपत्तियों और अधिकारों पर हमला है. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बिल को मुस्लिम विरोधी बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की. साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी, तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा.

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करते हुए दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें एआईएमआईएम (AIMIM) के स्थानीय नेता भी शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन करने और सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है.

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है.

Similar News