तू तू मैं मैं...अरे बाप रे, इस एंकर को क्या हो गया? Social में क्यों मचने लगा हल्ला | Video

न्यूज चैनल की डिबेट अब अखाड़ा बनती जा रही हैं. जहां अक्सर एकंर और प्रवक्ताओं के बीच बहस और झगड़ा देखने को मिल जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रुबिका लियाकत कांग्रेस के प्रवक्ता को धमकी देते हुए नजर आ रही हैं.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 23 May 2025 10:11 AM IST

न्यूज़ चैनलों की डिबेट अब बहस से ज़्यादा तकरार और तू-तू, मैं-मैं का मंच बनती जा रही हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एंकर रुबिका लियाकत कांग्रेस प्रवक्ता के साथ बहस के दौरान गुस्से में उन्हें धमकाते हुए दिखाई दे रही हैं.

स्टूडियो में रुबिका लियाकत कांग्रेस प्रवक्ता अजय उपाध्याय और जेडीयू के स्पोक्स पर्सन नजर आ रहे हैं. जहां अजय उपाध्याय रूबिका को कहते हैं कि आप बदतमीजी कर रही हैं. 

'डरिए मत मैं कुछ नहीं करूंगी'

इस वीडियो में एंकर अजय उपाध्याय से कहती है कि आप मेरी बात सुनिए मैं सीट पर जाउंगी. डरिए मत मैं कुछ नहीं करूंगी. वह बार-बार इस बात को दोहराती हुई दिख रही हैं. जहां इस वीडियो पर यूजर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

ये बार-बार क्यों बोल रही है?

रुबिका लियाकत के बैल कि तरह सींग है. सामने वाला भाई बोल रहा है नहीं डर रहा हूं फिर भी बोले जा रही है डर क्यों रहे. सींग से डर लगता है गाय माता.

नंबर वन...

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि 'चम्चा गिरी में सभी को नंबर वन रहना है.' 

रूबिका का कुछ नहीं जाएगा

इससे रूबिका का कुछ नहीं बिगड़ेगा लेकिन बंद कर देंगे तो, जो भी 2-4 सीटें कांग्रेस को आ रही हैं वो भी नहीं आएगी.

डरा हुआ पत्रकार

जैसे डरा हुआ पत्रकार बोल रे है डरो मत.. हाहाहा

क्या हो गया है इसे?

एक यूजर ने रूबिका के इस रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'सच में क्या ही गया इसको'. वहीं, दूसरे यूजर ने रूबिका को एकता कपूर की गुरू मां का टैग दे दिया. 

पत्रकारिता का लेवल

एक यूजर ने लिखा पत्रकारिता पाताल लोक से भी नीचे गिर गई है. आज के दौर में पत्रकारिता सिर्फ चिल्लाने और डराने का नाम है. 

Similar News