RRB JE Recruitment 2025: रेलवे में 2570 पदों पर भर्ती, 31 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन; जानें डिटेल
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर, डिपोट मटेरियल सुपरिटेंडेंट और केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्टेंट के 2570 पदों पर भर्ती निकाली है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 30 नवंबर 2025 तक चलेगी. चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. 18 से 33 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी और आवेदन लिंक के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbguwahati.gov.in पर विजिट करें.;
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर, डिपोट मटेरियल सुपरिटेंडेंट (DMS) और केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कुल 2570 पद भरे जाएंगे.
आरआरबी ने साफ किया है कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे और उम्मीदवार 30 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि समय रहते आधिकारिक वेबसाइट (rrbguwahati.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें, ताकि आखिरी समय की परेशानी से बचा जा सके.
सैलरी स्ट्रक्चर
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35,400 रुपये का वेतन मिलेगा. रेलवे जैसी बड़ी संस्था के साथ यह नौकरी न सिर्फ आर्थिक सुरक्षा देती है बल्कि करियर में स्थिरता और भविष्य में तरक्की का बेहतर मौका भी प्रदान करती है.
आयु सीमा और योग्यता
जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. विस्तृत योग्यता और पात्रता मानदंड विस्तृत विज्ञापन जारी होने पर स्पष्ट किए जाएंगे.
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले पंजीकरण करना होगा. इसके बाद व्यक्तिगत विवरण भरने, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने और आवेदन शुल्क का भुगतान करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट लेना जरूरी होगा, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो.
प्रतियोगियों के लिए बड़ा मौका
रेलवे भर्ती बोर्ड की यह वैकेंसी उन लाखों युवाओं के लिए बड़ा अवसर है जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. जूनियर इंजीनियर और डिपोट मटेरियल सुपरिटेंडेंट जैसे पद तकनीकी क्षेत्र से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए खास मायने रखते हैं. ऐसे में योग्य उम्मीदवारों को तैयारी में अभी से जुट जाना चाहिए, ताकि परीक्षा में सफलता हासिल कर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकें.