पवार खानदान में शाही शादी! शरद पवार के पोते युगेन्द्र बने दूल्हा; कौन हैं नई बहू तनिष्का प्रभू?
शरद पवार के पोते युगेन्द्र पवार ने अपनी प्रेमिका तनिष्का प्रभू से शादी कर ली है, और यह शादी महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा का बड़ा विषय बन गई है. उद्योगपति परिवार से ताल्लुक रखने वाली तनिष्का ने विदेश में फाइनेंस की पढ़ाई की है और अब पवार परिवार की नई बहू बन चुकी हैं. सुप्रिया सुले ने खुद तस्वीरें साझा कर दोनों को आशीर्वाद दिया. कौन हैं तनिष्का? कैसी है उनकी पृष्ठभूमि? शादी में कौन-कौन पहुंचा जानें पूरी कहानी.;
महाराष्ट्र की राजनीति का सबसे प्रभावशाली और चर्चित घराना पवार परिवार इन दिनों खुशियों में डूबा हुआ है. शरद पवार के पोते और युवा नेता युगेन्द्र पवार ने अपनी प्रेमिका तनिष्का से शादी कर ली है, और इस राजनैतिक परिवार की इस खुशी में राज्य के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. वर्षों से महाराष्ट्र में सत्ता और संगठन दोनों के केंद्र माने जाने वाले पवार परिवार में यह शादी सिर्फ एक पारिवारिक आयोजन नहीं थी, बल्कि उस विरासत और नई पीढ़ी के मिलन का प्रतीक थी, जो आने वाले समय में परिवार की सार्वजनिक छवि को और मजबूत बनाएगी.
इस शाही लेकिन सादगीपूर्ण विवाह समारोह में शरद पवार, सुप्रिया सुले, अजित पवार सहित परिवार के सभी प्रमुख सदस्य पहुंचे. खास बात यह रही कि पवार परिवार की नई बहू तनिष्का का स्वागत बेहद गर्मजोशी और व्यक्तिगत स्नेह के साथ किया गया. सुप्रिया सुले ने एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “हमारे परिवार के लिए यह बेहद खास पल है. तनिष्का और युगेन्द्र को जीवन के नए सफर पर अनंत शुभकामनाएं.”
पवार खानदान की नई बहू कौन?
युगेन्द्र पवार की पत्नी तनिष्का प्रभू मुंबई के एक प्रतिष्ठित उद्योगपति परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने विदेश में रहकर फायनेंस में उच्च शिक्षा हासिल की है और कॉर्पोरेट सेक्टर में गहरी रुचि रखती हैं. उनका व्यक्तित्व सरल, शिक्षित और आधुनिक विचारों वाला माना जाता है, जो पवार परिवार की नई पीढ़ी के साथ सहज मेल दर्शाता है.
कैसे शुरू हुई प्यार की कहानी?
तनिष्का और युगेन्द्र की प्रेम कहानी लंबे समय से सुर्खियों में थी. इसी साल युगेन्द्र ने उन्हें बेहद खास अंदाज़ में प्रपोज़ किया, जिसकी तस्वीरें सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. परिवार के कई करीबी लोगों ने कहा कि दोनों की बॉन्डिंग “गहरी, ईमानदार और बेहद खूबसूरत” है.
अगस्त 2024 में हुई सगाई
दोनों की सगाई अगस्त 2024 में हुई थी. इसमें शरद पवार, अजित पवार, सुप्रिया सुले, पार्थ पवार और पूरे पवार परिवार के सदस्य शामिल हुए. सगाई का माहौल भव्यता के बजाय पारिवारिक गर्माहट से भरा था जो पवार परिवार की निजी संस्कृति को दर्शाता है.
युगेन्द्र पवार कौन हैं?
युगेन्द्र, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं. वे शरद पवार के बेहद करीब माने जाते हैं. हाल ही में 2024 विधानसभा चुनाव में वे बारामती सीट से खड़े हुए थे, जहां उन्हें अपने चाचा अजित पवार से कड़ी टक्कर मिली.
शादी में शामिल हुए बड़े नेता
इस विवाह समारोह में महाराष्ट्र राजनीति के तमाम बड़े चेहरे पहुंचे. सुप्रिया सुले अपने पति और दोनों बच्चों के साथ आईं और उन्होंने नवदंपति को आशीर्वाद दिया. शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.
सुप्रिया सुले ने शेयर की फोटो
सुले ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हमारे परिवार के लिए यह खुशी का मौका है. युगेन्द्र और तनिष्का के नए सफर पर ढेरों शुभकामनाएं. तनिष्का का परिवार में स्वागत करते हुए मन भर आया है.” उनका यह संदेश तुरंत ट्रेंड करने लगा.
युगेन्द्र-तनिष्का बने नई चर्चा का केंद्र
पवार परिवार की यह शादी उस समय हुई है जब परिवार राजनीतिक तौर पर दो खेमों में बंटा हुआ है. एक शरद पवार का, दूसरा अजित पवार का. ऐसे माहौल में यह शादी परिवार की एकता और रिश्तों की मजबूती का एक सकारात्मक संदेश देती है. शादी की तस्वीरें सामने आते ही युगेन्द्र और तनिष्का सोशल मीडिया पर छा गए. लोगों ने उन्हें “पवार परिवार का परफेक्ट आधुनिक कपल” बताते हुए शुभकामनाएं दीं. यह शादी राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि पवार परिवार की अगली पीढ़ी का हर कदम महाराष्ट्र के भविष्य से जुड़ा माना जाता है.