यही रात अंतिम यही रात भारी: महाराष्ट्र में फिर शुरू होगी रिजॉर्ट पॉलिटिक्स, पढ़ें नेताओं के दावे
महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी ने रिजॉर्ट पॉलिटिक्स की रणनीति बनाई है. पार्टी ने विजय वडेट्टीवार को सभी विधायकों से संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस का कहना है कि नतीजों के बाद राज्य में फिर से विधायकों में तोड़फोड़ न हो, इसके लिए एयरलिफ्ट का प्लान किया गया है.;
महाराष्ट्र और झारखंड में कल यानी 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. इसे लेकर चुनावी बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. मतगणना से पहले ही दोनों राज्यों के नेताओं की ओर से दावे भी किए जा रहे हैं. हेमंत सोरेन ने रिजल्ट से पहले सन्देश दिया है.
महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी ने रिजॉर्ट पॉलिटिक्स की रणनीति बनाई है. पार्टी ने विजय वडेट्टीवार को सभी विधायकों से संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस का कहना है कि नतीजों के बाद राज्य में फिर से विधायकों में तोड़फोड़ न हो, इसके लिए एयरलिफ्ट का प्लान किया गया है. वहीं संजय राउत ने भी कहा है कि हमारे विधायकों पर दबाव होगा इसलिए हम उन्हें होटल में रखेंगे.
हम विधायकों को होटल में रखेंगे: संजय राउत
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि पार्टी के विधायकों पर दबाव डाला जा सकता है, इसलिए उन्हें होटल में रखा जाएगा. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र एक बड़ा राज्य है और विधायकों के मुंबई आने पर उनके ठहरने की व्यवस्था जरूरी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महायुति और 'खोखे वालों' का दबाव विधायकों पर पड़ सकता है, इसीलिए सभी को एकसाथ होटल में रखा जाएगा. राउत ने दावा किया कि आगामी चुनावों में पार्टी को महाराष्ट्र में 160 सीटें मिलने की उम्मीद है.
करीब 160-165 सीटें आएंगी: कैलाश विजयवर्गीय
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन ही हमने अनुमान लगाया था कि महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को करीब 160-165 सीटें मिलेंगी. विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी और देवेंद्र फडणवीस का व्यापक प्रभाव है. गठबंधन के नेताओं का भी अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत प्रभाव है. इन परिस्थितियों को देखते हुए, उन्होंने विश्वास जताया कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनेगी.
सीएम पद के लिए नहीं लगेगा ज्यादा समय: सचिन पायलट
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की जीत को लेकर पूरा विश्वास जताया है. मतगणना से पहले अपने बयान में पायलट ने कहा कि एमवीए को बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद पर फैसला लेने में गठबंधन के घटक दलों को ज्यादा समय नहीं लगेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसे कौन सा पद दिया जाएगा इसपर निर्णय लेने में भी एक दिन से अधिक समय नहीं लगेगा.
दोनों राज्यों में बनेगी एनडीए की सरकार: विजय कुमार सिन्हा
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सबसे बड़ी मालिक है. जिनके पक्ष में जनता का आशीर्वाद होगा, वह नतीजे कल सामने आ जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि एनडीए की सरकार दोनों राज्यों में बनेगी. साथ ही, बिहार में हुए चार उपचुनावों को लेकर भी उन्होंने विश्वास जताया कि सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी.
एमवीए के बाहर समर्थन लेने की नहीं पड़ेगी जरुरत: थोराट
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने चुनावी नतीजों से पहले विश्वास जताते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि सरकार गठन में कोई कठिनाई नहीं आएगी और गठबंधन को एमवीए के बाहर से किसी तरह का समर्थन लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
उद्धव ठाकरे महायुति में शामिल हो जाएं: अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि कांग्रेस शिवसेना को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने सुझाव दिया कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना को भी महायुति में शामिल हो जाना चाहिए.
नाना पटोले ने राहुल गांधी से की बात
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने मतगणना से पहले पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से फोन पर चर्चा की है. उनकी बातचीत राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से हुई. केंद्रीय नेतृत्व ने विधायकों की संभावित हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत जरूरत पड़ने पर विधायकों को कर्नाटक ले जाने की संभावना पर भी चर्चा की गई है.
हेमंत सोरेन का मतगणना से पहले संदेश
हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के ऐतिहासिक महत्व को बताया. उन्होंने लिखा, "कल झारखण्ड विधानसभा चुनाव के मतगणना का ऐतिहासिक दिन है. आने वाला कल झारखण्ड का है, झारखण्डवासियों का है, अबुआ दिशोम-अबुआ राज का है.
झामुमो और INDIA गठबंधन के सभी कर्मठ साथियों से अपील है कि कल हमें अपने-अपने काउंटिंग सेंटर्स पर सजग और सतर्क होकर काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया में भाग लेना है. जीत का सर्टिफिकेट लाने तक हमें डटे रहना है. आप सभी को कल मतगणना की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और जोहार.