RBI ने जारी की नवंबर हॉलीडे लिस्ट, 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए पूरी लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर की बैंक हॉलीडे लिस्ट जारी कर दी है. इस महीने पूरे 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. केंद्रीय बैंक ने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी है. राज्यों की छुट्टियों के हिसाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक राज्य द्वारा मनाए जाने वाले अवकाशों में बंद रहेंगे.;

Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 1 Nov 2024 6:00 PM IST

November Bank Holiday List: आज से 2024 के नए महीने नवंबर की शुरुआत हो गई है. इस महीने भाई-दूज, छठ पूजा और गुरु नानक जयंती समेत अन्य पर्व हैं. इसलिए बैंक में छुट्टियां रहने वाली हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर की बैंक हॉलीडे लिस्ट जारी कर दी है.

आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक इस महीने पूरे 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. केंद्रीय बैंक ने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी है. इन छुट्टियों में साप्ताहिक अवकाश, दूसरे और चौथे शनिवार के साथ प्रमुख पर्व भी शामिल हैं.

13 दिन रहेगी छुट्टी

नवंबर में 13 दिन तक बैंकों पर ताला लटका रहेगा. राज्यों में बैंक एक समान बंद नहीं रहेंगे. राज्यों की छुट्टियों के हिसाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक राज्य द्वारा मनाए जाने वाले अवकाशों में बंद रहेंगे. जैसे बेंगलुरु में कनकदास जयंती के लिए बैंक बंद रहेंगे लेकिन अगरतला में उस वजह से बंद नहीं रहेंगे.

देखिए बैंक हॉलीडे लिस्ट

1 नवंबर- दिवाली की वजह से अवकाश

2 नवंबर- दिवाली (बाली प्रतिवदा) लक्ष्मी पूजा, गोवर्धन पूजा, विक्रम संवंत नव वर्ष दिन

3 नवंबर- रविवार पूरे देश में अवकाश

7 नवंबर- छठ शाम का अर्घ्य की वजह से अवकाश

8 नवंबर- छठ सुबह का अर्घ्य की वजह से अवकाश

9 नवंबर- दूसरा शनिवार

10 नवंबर- रविवार पूरे देश में अवकाश

12 नवंबर- ईगाम-बग्वाल

15 नवंबर- गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा

17 नवंबर- रविवार पूरे देश में अवकाश

18 नवंबर- कनकदास जयंती

23 नवंबर- सेंग कुत्सनेम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. (दूसरा शनिवार)

24 नवंबर- रविवार पूरे देश में अवकाश

ऑनलाइन पेमेंट का करें उपयोग

बैंक बंद होने पर आप एटीएम, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से लेन-देन कर सकते हैं. जिसके जरिए आप किसी भी व्यक्ति को बिना किसी परेशानी के पेमेंट कर सकते हैं. छुट्टी के दिनों में भी ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा चालू रहती है. आप बैंक की वेबसाइट पर भी जाकर अपने ऑनलाइन काम को निपटा सकते हैं. बता दें कि Net Banking की सुविधा 24*7 रहती है.

रेपो रेट में 25% की कटौती

आरबीआई ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अहम फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैंक दिसंबर में अपनी प्रमुख नीतिगत दर में 25 आधार अंकों की कटौती कर 6.25 प्रतिशत कर सकता है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में मुद्रास्फीति मध्यम रहेगी. सितंबर में यह बढ़कर 5.49 फीसदी पहुंच गई. हालांकि चालू तिमाही में यह घटकर 4.9 प्रतिशत करने की उम्मीद है. वहीं जनवरी से मार्च की तिमाही में मुद्रस्फीति घटकर 4.6 प्रतिशत पर आ सकती है.

Similar News