शिलांग कोर्ट में पेश हुए पांचों आरोपी, सोनम-राज को 2 दिन की पुलिस कस्टडी; राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब तक क्या-क्या हुआ?
राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा को 2 दिन की पुलिस हिरासत और अन्य तीन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मेघालय पुलिस की SIT ने सोहरा में घटनास्थल का रिक्रिएशन कर हत्या की पूरी कहानी को दोबारा समझा. जांच में सामने आया कि हत्या पहले से योजना बनाकर की गई थी, जिसमें सोनम की भूमिका भी स्पष्ट हुई. राजा की पत्नी सोनम सहित पांच लोगों को इस जघन्य हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है.;
Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा को गुरुवार को शिलांग के जिला सत्र न्यायालय ने 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया, जबकि अन्य तीन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इससे पहले सभी पांचों आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद शिलांग के सिविल अस्पताल से बाहर लाया गया और आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय अदालत में पेश किया गया.
शिलांग पुलिस ने उस टैक्सी चालक से भी पूछताछ की, जिसने सोनम रघुवंशी को इंदौर से उत्तर प्रदेश पहुंचाया था. पूछताछ के बाद ड्राइवर ने कहा, "मुझे गाड़ी के संबंध में बुलाया गया था, मैंने सब कुछ बता दिया है." इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया.
राजा के भाई ने की सोनम का नार्को टेस्ट कराने की मांग
राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने बयान देते हुए कहा, "8 दिन की रिमांड में भी सोनम ने नहीं बताया कि उसने राजा को क्यों मारा... तो अब 2 दिन में क्या बताएगी? इसी वजह से मैं मांग कर रहा हूं कि उसका नार्को टेस्ट कराया जाए. मेरी सरकार से सिर्फ यही अपील है कि इस मामले में उसका नार्कोटिक टेस्ट हो, क्योंकि इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं."
SIT ने किया घटनास्थल का रिक्रिएशन
राजा रघुवंशी की हत्या की जांच कर रही मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने मंगलवार को सोहरा (चेरापूंजी) में घटनास्थल का रिक्रिएशन किया. इस दौरान आरोपी सोनम रघुवंशी सहित अन्य तीनों को भी घटनास्थल पर लाया गया. पूर्व खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम ने बताया कि क्राइम सीन रिक्रिएशन सफल रहा और इससे पुलिस को पूरी घटना की स्पष्ट तस्वीर मिली. उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल की गई एक और माछी (तेजधार हथियार) अब भी बरामद नहीं हुई है.
विशाल ने किया था पहला वार
विवेक सिएम ने कहा, "SIT ने घटनास्थल पर जाकर पूरे घटनाक्रम को दोहराया- कहां वाहन खड़ा किया गया था, हत्या से पहले कौन कहां खड़ा था. तीन वार किए गए- पहला विशाल ने, दूसरा आनंद ने और आखिरी वार आकाश ने किया. आरोपियों ने यह भी बताया कि उन्होंने माछी कहां और कैसे फेंकी. SDRF उसकी तलाश कर रही है."
सोनम और विशाल ने तोड़ा था राजा का फोन
SP सिएम ने यह भी बताया कि राजा रघुवंशी का मोबाइल फोन पहले सोनम ने और फिर विशाल ने तोड़ा था. उन्होंने कहा, "सोनम वार के समय पीछे हट गई थी, जबकि तीनों अन्य आरोपियों ने राजा को मारकर उसकी लाश नीचे फेंक दी."
"सोनम ने जुर्म कबूल कर लिया है"
सिएम ने कहा, "सोनम ने जुर्म कबूल कर लिया है. आज घटनास्थल पर पूरा रिक्रिएशन किया गया- वह कहां खड़ी थी, क्या भूमिका थी- सब सामने आया. हत्या पूर्वनियोजित थी. तीनों आरोपियों ने मिलकर राजा को मारा और शव को फेंका."
2 जून को मिली थी राजा की लाश
राजा रघुवंशी की हत्या मामले में मेघालय पुलिस ने उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपी हैं — आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान, राज सिंह कुशवाहा और आनंद. राजा की लाश 2 जून को सोहरा (चेरापूंजी) के पास एक खाई में मिली थी, जबकि सोनम बाद में वाराणसी-गाज़ीपुर हाईवे पर एक ढाबे के पास मिली थी. दोनों इंदौर (मध्य प्रदेश) के रहने वाले थे और हनीमून पर मेघालय आए थे.