कोलकाता में बारिश बनी आफत! दुर्गा पूजा से पहले पूरा शहर पानी-पानी, अबतक 10 लोगों की मौत
कोलकाता में भारी बारिश से दुर्गा पूजा से पहले जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सड़कें नदियों में तब्दील, मेट्रो और रेल सेवाएं बाधित, 10 लोगों की मौत और 90 से अधिक उड़ानें रद्द. बालीगंज समेत शहर के कई इलाकों में जलभराव जारी, स्कूल बंद और पूजा पंडाल प्रभावित. पश्चिम बंगाल में अगले 24 घंटे में और बारिश की चेतावनी. जानें बारिश से जुड़ी पूरी जानकारी और प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति.;
कोलकाता में भारी बारिश का दौर जारी है और मंगलवार को मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. शहर में हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और 90 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं. करीब 90 उड़ानों में देरी हुई, जबकि जलभराव और हादसों के कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडालों में पानी भरने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मूसलाधार बारिश के कारण शहर की मुख्य सड़कें जलमग्न हो गई हैं. उत्तर कोलकाता से लेकर दक्षिण के जोधपुर पार्क तक सभी इलाकों में पानी भरा हुआ है. मेट्रो और रेल सेवाएं बाधित हुईं, जबकि प्रमुख मार्गों पर मेट्रो संचालन रोक दिया गया. पूर्वी रेलवे के सियालदह दक्षिण खंड पर परिचालन निलंबित किया गया और सर्कुलर रेलवे की पटरियां भी पानी में डूब गईं.
मौसम विभाग की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल के दक्षिणी और पूर्वी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में विकसित निम्न दबाव के कारण यह बारिश हो रही है.
रिकॉर्ड बारिश और मौतें
कोलकाता में पिछले 24 घंटों में 251.4 मिमी बारिश हुई, जो 1986 के बाद सबसे अधिक है. शहर के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, जहां गरिया में 332 मिमी और जोधपुर पार्क में 285 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान 10 लोगों की मौत हुई, जिनमें 9 की मौत बिजली का करंट लगने से हुई.
स्कूल और दुर्गा पूजा प्रभावित
भारी बारिश और जलभराव को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूल बंद कर दिए और दुर्गा पूजा की छुट्टियां समय से पहले घोषित की गईं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी शिक्षण संस्थानों को दो दिन के लिए बंद रखने का ऐलान किया है.
हवाई यातायात और बालीगंज का हाल
खराब मौसम के कारण 42 आने वाली और 49 जाने वाली उड़ानें रद्द की गईं, जबकि कई उड़ानों में देरी हुई. दक्षिण कोलकाता के बालीगंज इलाके में सड़कें जलमग्न हैं और गाड़ियां भी खराब हो रही हैं. कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन के लगातार दावों के बावजूद जल निकासी और खराब गाड़ियों को हटाने में देरी के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.