दिल्ली-एनसीआर में बारिश और येलो अलर्ट, बंगाल की खाड़ी से लेकर पहाड़ों तक बरसात का कहर; जानें अन्य राज्यों का हाल
शनिवार देर रात दिल्ली और आसपास के इलाकों (एनसीआर) में तेज बारिश हुई. इस बारिश से कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई- सफदरजंग में 24.8 मिलीमीटर, लोधी रोड पर 27 मिलीमीटर और पालम में 16.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.;
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटों में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने जा रहा है। यह नया मौसमी सिस्टम पूरे भारत के मौसम पर असर डाल सकता है। इसी कारण से पूर्वी भारत से लेकर पश्चिमी भारत तक कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. शनिवार को ओडिशा में जोरदार बारिश हुई, जिससे आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ. सड़कों पर पानी भर गया और लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बनने वाले इस नए मौसम पैटर्न के कारण ओडिशा में आने वाले दिनों में भी लगातार तेज बारिश हो सकती है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती के मुताबिक, इस साल 1 जून से 23 अगस्त तक राज्य में कुल 803.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य औसत 831 मिलीमीटर रहता है। यानी अब तक 0 से 3 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है। लेकिन नए सिस्टम की वजह से यह कमी आने वाले दिनों में पूरी हो सकती है.
बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल और झारखंड में अलर्ट
मौसम विभाग ने इन राज्यों में अगले 3 से 4 दिनों तक बारिश की चेतावनी दी है. कई जगहों पर हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है. खासकर ग्रामीण इलाकों और नदी किनारे बसे क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बनने का खतरा है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश और येलो अलर्ट
शनिवार देर रात दिल्ली और आसपास के इलाकों (एनसीआर) में तेज बारिश हुई. इस बारिश से कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई- सफदरजंग में 24.8 मिलीमीटर, लोधी रोड पर 27 मिलीमीटर और पालम में 16.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने रविवार को भी दिल्ली और एनसीआर में बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि अगले 24 घंटों में हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है और इसके साथ 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएँ भी चल सकती हैं. इस बारिश से दिल्ली के कई हिस्सों में ट्रैफिक प्रभावित हुआ. लोक निर्माण विभाग (PWD) को जलभराव की 10 शिकायतें मिलीं, जिन्हें एक घंटे के भीतर दूर कर दिया गया. लोगों को सलाह दी गई है कि बारिश के दौरान घरों में ही रहें, पेड़ों के नीचे खड़े न हों, बिजली के तारों से दूर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें.
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट
पहाड़ों पर मानसून इस साल काफी भारी पड़ा है. कई जगहों पर भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाओं ने तबाही मचाई है. फिलहाल बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर हुई है, लेकिन मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले 24 से 72 घंटों तक , राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इनमें शामिल हैं- देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा ऊधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.